Begin typing your search above and press return to search.

राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया हेड कोच... जानें कितना पैकेज मिलेगा, क्या-क्या होंगी चुनौतियां

राहुल द्रविड़ को मिली बड़ी जिम्मेदारी,  बनाया गया हेड कोच... जानें कितना पैकेज  मिलेगा, क्या-क्या होंगी चुनौतियां
X
By NPG News

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2021। इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में टीम इंडिया की दीवार, विकेट का रखवाला और मिस्टर भरोसेमंद जैसी कई उपमाओं से नवाजे गए राहुल द्रविड़ अब हेड कोच बनेंगे। वे रवि शास्त्री की जगह लेंगे। बीबीसीआई के प्रस्ताव पर द्रविड़ ने हामी भर दी है। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। यह जिम्मेदारी छोड़कर वे हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। हालांकि T-20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में वे यह जिम्मेदारी संभालेंगे। आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए बीसीसीआई ने उन्हें मेहमान बनाया था। इसी दौरान द्रविड़ ने बीसीसीआई के प्रस्ताव पर 'हां' कर दी।

खबरों के मुताबिक द्रविड़ को कोच के तौर पर भारी भरकम अनुबंध की पेशकश की गई है। उन्हें 10 करोड़ वेतन देने की चर्चा है। यह राशि उन्हें सबसे अधिक भुगतान पाने वाला भारतीय कोच बनाती है। द्रविड़ के सहयोगी पारस म्हाम्ब्रे गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होंगे, जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच के रूप में बने रहेंगे। पारस ने अंडर-19 स्तर पर द्रविड़ के साथ काम किया है और श्रीलंका दौरे पर भी साथ गए थे। वह भारत अंडर -19 क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे जिसने 2020 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। द्रविड़ रवि शास्त्री की जगह लेंगे जबकि पारस भरत अरुण की जगह लेंगे। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया संभवत: चार ICC इवेंट खेलेगा। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप और 2023 में 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी 2023 में होना है। बीसीसीआई उम्मीद करेगी कि वह अपनी कोचिंग में आईसीसी इवेंट जीतने का सूखा खत्म करें।


Next Story