Begin typing your search above and press return to search.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इनको मिलेगा मौका?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इनको मिलेगा मौका?
X
By NPG News

नई दिल्ली।भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज आज से शुरू हो रही है। टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी जीत से शुरुआत करना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये एक बड़ा सवाल है। इस मुकाबले में विराट कोहली का खेलना संदिग्ध है, क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। उनकी जगह श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा, जबकि हार्दिक पांड्या की भी वनडे टीम में वापसी हो रही है। उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी उनके साथ खेलते नजर आएंगे। ऐसे में भारतीय टीम पांच प्रोपर बैट्समैन, दो ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी, जिसमें तीन पेसर होंगे। स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल के साथ रविंद्र जडेजा होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा का साथ देंगे।

शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग करते नजर आएंगे, जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर खेलेंगे। चार पर श्रेयस अय्यर होंगे, जबकि पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे। वनडे सीरीजों पर टीम इंडिया का इतना फोकस नहीं है, क्योंकि इस साल टी20 फॉर्मेट में एशिया कप और वर्ल्ड कप होना है। हालांकि, अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा और उसके लिए भी टीम तैयार करनी होगी।

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र छहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम में जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और बेन स्टोक्स की वापसी होगी। हालांकि, देखने वाली बात ये होगी कि इंग्लिश टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा। जोस बटलर अच्छे ओपनर हैं, लेकिन जेसन रॉय के साथ जॉनी बेयरेस्टो नजर आ सकते हैं। काफी समय से वनडे क्रिकेट में बटलर ने ओपनिंग नहीं की है। वहीं, जो रूट नंबर तीन पर खेलेंगे। गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स, क्रेग ओवर्टन/मैट पार्किंसन और रीस टॉपली

Next Story