Begin typing your search above and press return to search.

Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी पर 'पाकिस्तान' का नाम, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, इन 15 तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान...

Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी पर 'पाकिस्तान' का नाम, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, इन 15 तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान...

Team India New Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी पर पाकिस्तान का नाम, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज, इन 15 तस्वीरों ने खींचा लोगों का ध्यान...
X
By Gopal Rao

Team India New Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत बुधवार (19 फरवरी) से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ करेगी। अब टूर्नामेंट की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। वही चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने वाली सभी 8 टीमें अपनी-अपनी नई जर्सी में दिखेंगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। सबसे खास बात ये है कि, भारतीय टीम की इस जर्सी पर "पाकिस्तान" का नाम प्रिंट किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी का पहला लुक फैंस के साथ शेयर किया। इस जर्सी पर एक खास चीज देखने को मिली है जो इससे पहले चर्चा का विषय बनी हुई थी। दरअसल टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है। इसको लेकर अब काफी ज्यादा बात हो रही है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सभी प्लेयर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत सभी 15 खिलाड़ियों ने इस नई जर्सी में फोटोशूट करवाया। इसकी तस्वीरें बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की गई हैं। टीम इंडिया की इस नई जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखा है।

बता दें कि,भले ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा हो लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इसी वजह से जो भी टीम इस टूर्नामेंट के लिए जर्सी लॉन्च करेगी उस पर पाकिस्तान का नाम जरूर लिखा होगा। नियम के मुताबिक मेजबान देश का नाम हर टीम की जर्सी पर होना अनिवार्य होता है। हालांकि इससे पहले ऐसा कहा जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी। इसको लेकर पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली थी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टिट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। जरूरत पड़ने पर ये प्लेयर्स दुबई ट्रैवल करेंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story