नई दिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार के चलते भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो गया. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय फैन्स को अपनी टीम से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीदें चकनाचूर हो गईं. इस सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया है. अब फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. हार के बाद क्रिकेट विशेषज्ञ भारतीय टीम के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी नाम जुड़ गया है.
दरअसल, माइकल वॉन ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'भारत इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सफेद गेंद की टीम है. हर खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने जाता है, कहता है कि इससे उनके खेल में कितना सुधार हुआ, लेकिन भारत ने इससे क्या हासिल किया है. 2011 में घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने क्या किया है? कुछ नहीं. भारत सफेद गेंद में वैसा ही पुरानी शैली का क्रिकेट खेल रहा है जो उसने वर्षों से खेला है. 'उन्होंने ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का भरपूर इस्तेमाल नहीं किया. इस दौर में उसे शीर्ष पर रखिए. मैं इस बात से हैरान हूं कि उनके पास जो प्रतिभा है, उसके बावजूद वे कैसा टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उनके पास खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें खिलाने के लिए सही प्रोसेस नहीं है. उन्होंने प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को दबाव बनाने के लिए पहले पांच ओवर कैसे दे दिए?'माइकल वॉन ने भारतीय टीम में ऑलराउंडर की कमी का भी जिक्र किया. वॉन ने कहा, 'उनके पास केवल पांच ही गेंदबाजी विकल्प कैसे हो सकते हैं जब 10 या 15 साल पहले भारत के सभी शीर्ष बल्लेबाज थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सकते थे- सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग और यहां तक कि सौरव गांगुली भी. कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं करता, इसलिए कप्तान के पास केवल पांच ही विकल्प थे.'