Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, घुटने की चोट से उबरे रविंद्र जडेजा, अब गेंदबाजों के उड़ाएंगे छक्के...

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, घुटने की चोट से उबरे रविंद्र जडेजा, अब गेंदबाजों के उड़ाएंगे छक्के...
X
By NPG News

नई दिल्ली I टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बुधवार को रनिंग करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। घुटने की सर्जरी के बाद जडेजा रिहैब से गुजर रहे हैं और इस दौरान वह जिम में भी पसीन बहा रहा है। वीडियो में वह एक बच्चे की तरह धीमी गति से दौड़ते हुए नजर आ रहे हैँ। बाएं हाथ का ये स्टार ऑलराउंडर घुटने की चोट के कारण एशिया कप से भारतीय टीम से बाहर है। एशिया कप में सिर्फ दो मैच खेलने के बाद वह चोटिल हो गए और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से भी वह बाहर हुए। रविंद्र जडेजा की पिछले महीने घुटने की सफल सर्जरी हुई, जिसके बाद वह रिहैबिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। देखिए वीडियो...

भारत के चोटिल हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने सफल सर्जरी के बाद अस्पताल से फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ''सर्जरी सफल रही। कई लोगों को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देना है । बीसीसीआई, मेरे साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापस आने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद।'' भारत का बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ गाबा मैदान पर दूसरा और अंतिम क्रिकेट अभ्यास मैच लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद डाले बिना रद्द हो गया। भारत और न्यूजीलैंड दोनों की टीमें मैदान पर उतर भी नहीं सकी थीं क्योंकि इसी जगह पर दिन के पहले अभ्यास मैच के दौरान ही बारिश आ गयी थी जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ही ओवर खेल पायी थी। इससे पहले भारत ने सोमवार को यहां पहले अभ्यास मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था। भारतीय टीम टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।

Next Story