Begin typing your search above and press return to search.

टी20 वर्ल्ड कप: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इतना बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने...

टी20 वर्ल्ड कप: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इतना बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने...
X
By NPG News

नई दिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एक वर्ष में भारत की तरफ से ऐसा कमाल किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया था।

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने 13.3 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बनाए थे। तब सूर्या ने मोर्चा संभाला और 25 बॉल पर 61 रनों की पारी खेल डाली। इस दौरान सूर्यकुमार ने 4 छक्के और 6 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 244 का रहा। इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 186 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस तूफानी पारी के दम पर वह साल 2022 में T20I क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जी हां, उनसे पहले कोई भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो सूर्या एक कैलेंडर ईयर में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। पिछले साल पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले यह कारनामा किया था। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं, उनके पीछे मोहम्मद रिजवान 924 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर किंग कोहली 731 रनों के साथ हैं।


Next Story