Begin typing your search above and press return to search.

टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल हारने के बाद राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, जानिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच...

टी20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल हारने के बाद राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी, जानिए कौन होगा टीम इंडिया का नया कोच...
X
By NPG News

मुंबई I टी20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियाम समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अब 13 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मेलबर्न में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम एशिया कप में भी कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब द्रविड़ के टीम के फैसले पर भी सवाल उठने लगे हैं. अब इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ा एक्शन दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में जहाँ खिलाड़ियों ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नही किया तो कोचिंग स्टाफ भी कुछ ख़ास नही कर सका. इसलिए खबर आ रही है कि राहुल द्रविड के जगह वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के दौरे पर हेड कोच की भूमिका में होंगे. मीडिया खबर के अनुसार, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण, ऋषिकेश कानितकर, साइराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है. आयरलैंड के दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा गया था तो ऐसा नही है कि वीवीएस लक्ष्मण के लिए यह कोई नया मौका होगा. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की न्यूजीलैंड दौरे से दूर रखा जा सकता है और उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण, ऋषिकेश कानितकर (बल्लेबाजी कोच), साइराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) को न्यूजीलैंड दौरे पर मौका दिया जा सकता है. 'टी20 वर्ल्ड कप में गए सपोर्ट स्टाफ-मुख्य कोच राहुल द्रविड़, गेंदबाजी कोच पारस, बल्लेबाजी कोच विक्रम टूर्नामेंट के बाद भारत लौटेंगे और ब्रेक लेंगे क्योंकि वो पिछले कुछ महीनों से लगातार काम कर रहे हैं. यह सभी अब बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. वहीं, लक्ष्मण के साथ सपोर्ट स्टाफ में ऋषिकेश और बहुतुले होंगे न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे.' आयरलैंड के दौरे पर भी वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाकर भेजा गया था तो ऐसा नही है कि वीवीएस लक्ष्मण के लिए यह कोई नया मौका होगा.

Next Story