Begin typing your search above and press return to search.

T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हर के बाद आए एमएस धोनी, टीम इंडिया में मिलेगा बड़ा रोल...BCCI का प्लान तैयार...

T20 वर्ल्ड कप में शर्मनाक हर के बाद आए एमएस धोनी, टीम इंडिया में मिलेगा बड़ा रोल...BCCI का प्लान तैयार...
X
By NPG News

नई दिल्ली I भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। यही कारण था कि टीम सेमीफाइनल में बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हालांकि, ग्रुप स्टेज में टीम ने 5 में से 4 मुकाबले जीते थे, लेकिन उन मैचों में भी टीम का प्रदर्शन उस दर्जे का नहीं था, जो कि एक वर्ल्ड क्लास टीम से उम्मीद की जाती है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अब महेंद्र सिंह धोनी को टीम के साथ जोड़ने पर विचार कर रही है।

जानकरी के मुताबिक, बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों फॉर्मेट को संभालना मुश्किल हो रहा हैं और वर्कलोड मेनेजमेंट के लिए बोर्ड कोच के रोल को बांटना चाहती हैं। बोर्ड इसलिए भारतीय टीम के टी20 एक्सपर्ट एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के चलते डायरेक्टर की भूमिका दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक इसका निर्णय बीसीसीआई की आगामी एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लिया जा सकता है। वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आईपीएल 2023 के बाद एमएस धोनी क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायरमेंट ले सकते हैं जिसके बाद बीसीसीआई उनकी स्किल्स का अच्छे से उपयोग करके टीम को फायदा पहुंचा सकता हैं। धोनी को कुछ खिलाड़ियों के साथ काम करने और उनके प्रदर्शन को निखारने का काम दिया जा सकता हैं। टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 हारे अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अचानक हलचल तेज़ होने लगी है। ऐसे में क्या बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई फैसला लेगा या चीज़ों को आराम से हैंडल किया जाएगा। बता दें कि टी-20 का अगला वर्ल्ड कप 2024 में है, लेकिन उससे पहले 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप है। ऐसे में क्या बोर्ड अभी से ही मिशन में जुट गया है और रोहित शर्मा की कप्तानी पर गाज गिरने वाली है?

Next Story