Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहते, कप्तान जोस बटलर ने दिया अपडेट और कहा -हमारे होते ऐसा नामुमकिन

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहते, कप्तान जोस बटलर ने दिया अपडेट और कहा -हमारे होते ऐसा नामुमकिन
X
By NPG News

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड में गुरुवार 10 नवम्बर को खेला जायेगा। इस मैच को जितने वाली टीम नवम्बर को मेलबर्न में फ़ाइनल मैच खेलेगी। वहां उसका सामना न्यूजीलैंड या पाकिस्तान से हो सकता है।दुनिया भर के करोडों क्रिकेट प्रशंसक खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान को देखना चाहते हैं ,लेकिन उसके दिल को तोड़ने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पूरी योजना बना ली है।

बटलर ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह इस पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। वह चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल न हो। बटलर ने कहा, ''भारतीय टीम काफी मजबूत है। टीम इंडिया में लंबे समय से निरंतर अच्छा खेल रही है। उनके पास टीम में गहराई है। भारत के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं।'

सूर्यकुमार इस टूर्नामेंट के बेहतरीन बल्लेबाज: बटलर

सूर्यकुमार यादव ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है उनके बारे में बटलर ने कहा ,"उनकी बल्लेबाजी देखने में काफी अच्छी लगती है। वह इस टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन रहे है। उनके पास सारे शॉट्स हैं। वह उन शॉर्ट्स को खेलने के लिए खुद को पूरा समय देते हैं ,लेकिन किसी भी बल्लेबाज की तरह उन्हें भी आउट करने के लिए एक गेंद चाहिए।" बटलर ने आगे कहा, 'फिल साल्ट बढ़िया माइंडसेट वाला खिलाड़ी है, खासकर टी20 इंटरनेशनल में। वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसकी नजर टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने पर होती है।

Next Story