Begin typing your search above and press return to search.

टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत, जानें पूरा अपडेट...

टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी भिड़ंत, जानें पूरा अपडेट...
X
By NPG News

NPG डेस्क I भारतीय टीम रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ उतरी और 71 रन से जीत हासिल की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस रोमांचक मैच में भारत ने जिम्बाब्वे के सामने 187 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर्स में 115 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारतीय टीम ने 71 रनों की विशाल जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारतीय टीम अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन गया है और अब उसका मैच दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ गुरुवार (10 नवंबर) को होगा। भारतीय टीम अब यहां से सीधे एडिलेड जाएगी जहां पर इंग्लैंड उसका इंतजार कर रही होगी। वहीं पर न्यूजीलैंड की टीम का सामना बुधवार को सिडनी के मैदान पर पाकिस्तान से होगा।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

जिम्बाब्वे: रेगिस चकाबवा (कप्तान), शॉन विलियम्स, शॉन एर्विन, क्रेग एर्विन, सिकंदर रजा, तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, वेस्ले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकदाज़का, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, रयान बर्ल, ब्लेसिंग मुजरबानी, मुलटन शुम्बा

Next Story