Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup 2026 : क्या फॉर्म के संकट में घिरे सूर्य कुमार बचा पाएंगे अपनी कप्तानी? आज होगा टीम इंडिया का भाग्य तय...अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी दुनिया की नजरें

T20 World Cup 2026 : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान आज मुंबई में होना है।

T20 World Cup 2026 : क्या फॉर्म के संकट में घिरे सूर्य कुमार बचा पाएंगे अपनी कप्तानी? आज होगा टीम इंडिया का भाग्य तय...अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी दुनिया की नजरें
X

T20 World Cup 2026 : क्या फॉर्म के संकट में घिरे सूर्य कुमार बचा पाएंगे अपनी कप्तानी? आज होगा टीम इंडिया का भाग्य तय...अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी दुनिया की नजरें

By UMA

T20 World Cup 2026 : मुंबई : भारतीय क्रिकेट के लिए आज का दिन किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है। श्रीलंका और भारत की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान आज मुंबई में होना है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति दोपहर करीब 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन 15 नामों पर मुहर लगाएगी, जिन पर विश्व चैंपियन का ताज बचाने की जिम्मेदारी होगी। लेकिन इस पूरी चयन प्रक्रिया के केंद्र में एक ही सवाल है— क्या सूर्यकुमार यादव कप्तान बने रहेंगे?

T20 World Cup 2026 : फॉर्म का गिरता ग्राफ

सूर्यकुमार यादव, जिन्हें रोहित शर्मा के सन्यास के बाद टीम की कमान सौंपी गई थी, आज खुद के करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। आंकड़े गवाह हैं कि 'मिस्टर 360' का बल्ला पिछले एक साल से खामोश है। 2025 के कैलेंडर वर्ष में सूर्या ने 21 पारियों में मात्र 13.62 की औसत से 218 रन बनाए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टी20 के इस बेताज बादशाह के बल्ले से इस पूरे साल एक भी अर्धशतक नहीं निकला है।

T20 World Cup 2026 : हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में भी उनकी विफलता जारी रही। अहमदाबाद में खेले गए अंतिम मैच में जहां टीम ने जीत दर्ज की, वहीं सूर्या महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यदि कोई खिलाड़ी कप्तान नहीं होता, तो शायद अपनी खराब फॉर्म के कारण अब तक प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुका होता। ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या एक 'आउट ऑफ फॉर्म' कप्तान के साथ वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उतरना सही होगा?

हार्दिक पंड्या की वापसी और कप्तानी का विकल्प

सूर्या की खराब फॉर्म के बीच हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं की सिरदर्दी बढ़ा दी है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक ने न केवल बल्ले से विस्फोटक पारियां खेलीं, बल्कि गेंद से भी अहम विकेट चटकाए। हार्दिक की कप्तानी की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है, और अगर टीम मैनेजमेंट भविष्य की ओर देख रहा है, तो हार्दिक एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभरे हैं।

हालांकि, बीसीसीआई के गलियारों से छनकर आ रही खबरें बताती हैं कि कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर फिलहाल नेतृत्व में बदलाव के पक्ष में नहीं हैं। माना जा रहा है कि सूर्या को उनकी पिछली उपलब्धियों और ड्रेसिंग रूम में उनके प्रभाव के कारण एक और मौका दिया जाएगा।

उम्र का फैक्टर और भविष्य की योजनाएं

रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या की कप्तानी पर तलवार लटकने की एक बड़ी वजह उनकी उम्र भी है। वर्तमान में 35 वर्ष के सूर्या अगले वर्ल्ड कप तक 37 के हो जाएंगे। बीसीसीआई की नई पॉलिसी युवाओं को तरजीह देने की है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्या को शायद इस आखिरी वर्ल्ड कप तक ही कमान दी जाए, जिसके बाद टीम इंडिया एक पूरी तरह से युवा नेतृत्व की ओर कदम बढ़ाएगी।

शुभमन गिल बनाम यशस्वी जायसवाल : ओपनिंग की गुत्थी

सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि सलामी जोड़ी को लेकर भी टीम में रार मची है। उप-कप्तान शुभमन गिल का टी20 रिकॉर्ड पिछले कुछ समय में प्रभावशाली नहीं रहा है। गिल की धीमी बल्लेबाजी और बड़े स्कोर की कमी के बावजूद उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं, जिसके कारण यशस्वी जायसवाल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है। संजू सैमसन की फॉर्म ने भी चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर किया है। क्या गिल को उप-कप्तानी के आधार पर टीम में जगह मिलेगी या फॉर्म को प्राथमिकता दी जाएगी? यह आज साफ हो जाएगा।

संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड : एक नजर

सूत्रों के अनुसार, आज घोषित होने वाली टीम में अनुभवी और युवाओं का मिश्रण देखा जा सकता है: बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा। विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा।ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा। रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को मुख्य स्क्वॉड से बाहर कर स्टैंडबाय में रखा जा सकता है।

क्या होगा अगरकर का फैसला?

अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज न केवल टीम का ऐलान होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट की दिशा भी तय होगी। क्या बीसीसीआई 'खिलाड़ी से बड़ा कप्तान' की नीति अपनाएगा या फिर कड़े फैसले लेते हुए बदलाव की नींव रखेगा? दोपहर 1:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्या भी मौजूद रहेंगे, जो इस बात का संकेत है कि शायद उन्हें बरकरार रखा जाए, लेकिन उन पर रन बनाने का दबाव अब तक के उच्चतम स्तर पर होगा।

Next Story