Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup 2024 List: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट टीम में, लेकिन इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान...

T20 World Cup 2024 List:

T20 World Cup 2024 List: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट टीम में, लेकिन इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

T20 World Cup 2024 List नई दिल्ली। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। बीसीसीआई ने इस टीम के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना है। आईये अब जानते हैं कि टीम के कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे टी20 वल्र्ड कप...

रोहित शर्मा को टीम का कैप्टन बनाया गया है। वहीं हार्दिक पंडया को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। ऋषभ पंत विकेटकीपर, संजू सैमसन विकेटकीपर, विराट कोहली, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह टीम में होंगे। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज शामिल हैं। चयनकर्ताओं ने कोहली पर विश्वास दिखाया है।

वहीं, टीम ने आवेश खान, शुभमन गिल, खलील अहमद और रिंकू सिंह को रिजर्व में रखा है। नीचे देखें बीसीसीआई का एक्स पोस्ट...

बता दें कि 1 जून से टी20 वर्ल्‍ड कप वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई है। टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह चयनकर्ता समिति की बैठक करने के बाद होटल आईटीसी नर्मदा से बाहर निकले। इस दौरान जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की और कार में बैठकर चले गए।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story