Begin typing your search above and press return to search.

T20 World Cup 2024: इस मैदान पर 11 साल बाद लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट, टी20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार, जानिए...

T20 World Cup 2024: इस मैदान पर 11 साल बाद लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट, टी20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार, जानिए...

T20 World Cup 2024: इस मैदान पर 11 साल बाद लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट, टी20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार, जानिए...
X

T20 World Cup 2024

By Gopal Rao

T20 World Cup 2024: नईदिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जा रहा है। ग्रुप डी का ये एक अहम मुकाबला है। ये दोनों ही टीमें सुपर-8 मं पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर है। बता दें, इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। ये मैच वेस्टइंडीज के लिए काफी खास है...

11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच ये मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। बता दें,इस मैदान पर 10 साल और 11 महीने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जबकि दूसरे में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में यहां के फैंस के लिए ये मैच काफी खास है।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर श्रीलंका

इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी, वहीं इस मैच का परिणाम कुछ भी निकले साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली श्रीलंका की टीम का सफर भी ग्रुप स्टेज के साथ खत्म हो जाएगा। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं नीदरलैंड की टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story