Begin typing your search above and press return to search.

टी20 सीरीज: टीम सेलेक्शन पर शिखर धवन का बड़ा बयान, बोले- किसी को चाहे लगे बुरा, मैं करूंगा ये काम...

टी20 सीरीज: टीम सेलेक्शन पर शिखर धवन का बड़ा बयान, बोले- किसी को चाहे लगे बुरा, मैं करूंगा ये काम...
X
By NPG News

मुंबई I भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज़ को टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच शुक्रवार 25 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होना है. टी20 सीरीज़ की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे थे. लेकिन अब इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. सीरीज से ठीक पहले धवन ने बड़ा बयान दिया है.

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने कहा कि आप जितना ज्यादा खेलते हैं उतना ज्यादा ही अपने फैसलों को लेकर आश्वस्त रहते हैं. इससे पहले ऐसा होता था कि मैं गेंदबाज़ की इज्जत करते हुए उसे एक एक्स्ट्रा ओवर दे देता था. लेकिन अह मैं मैच्योर हो गया हूं और अब मैं वह फैसला करूंगा जिससे टीम को फायदा पहुंचे. फिर चाहे किसी को बुरा क्यों ना लग जाए. आपको बता दें इससे पहले भी शिखर धवन टीम की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने सेकेंड कैटेगरी की अगुवाई करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 3-2 से और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी. इन दोनों सीरीज़ में शिखर धवन की कप्तानी की काफी तारीफ भी हुई थी. शिखर धवन का कहना है कि जब आप तार वाले म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाते हैं तो अगर तार ज्यादा ढ़ीला होगा तो स्वर खराब हो जाएगा और अगर तार काफी टाइट है तो वह तार टूट जाएगा. इसलिए संतुलन बनाना बेहद ज़रूरी है. ऐसे ही बतौर कप्तान आपको संतुलन पैदा करना बेहद ज़रूरी होता है. आपको पता होना चाहिए कब तार कसना है और कब ढ़ीला छोड़ना है. इस स्तर पर मैं समझ गया हूं कि खिलाड़ियों से कैसे बात करनी चाहिए और कितनी बात करनी चाहिए.

Next Story