नईदिल्ली I भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5टी20 मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबानों पर 2-1 की बढ़त बना रखी है और यूएस में खेले जाने वाले इस मुकाबले के जरिे भारत की नजरें सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। रोहित शर्मा इसके लिए टीम में दो बड़ा बदलाव कर सकते हैं। एक बदलाव बल्लेबाजी में होगा तो दूसरा गेंदबाजी में। रोहित चौथे टी20 से उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे जिनका परफॉर्मेंस अभी तक इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. श्रेयस अय्यर पहले टी20 मैच में अपना खाता तक नहीं खोल पाए. दूसरे टी20 मैच में उन्होंने 10 रन बनाए. वहीं, तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 24 रन बनाए हैं. ऐसे में चौथे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. आवेश खान कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे हैं. उनके खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं और वह बहुत ही ज्यादा महंगे साबित हुए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में आवेश खान ने 32 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. वहीं, तीसरे टी20 मैच में उन्होंने 3 ओवर में 47 रन दिए और इस मैच में वह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.