Begin typing your search above and press return to search.

टी20-IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे अब ये खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या हुए बाहर, जानें किसने और क्यों लिया ये फैसला...

T20-IND vs SL: team india ke captain banenge ab ye khiladi, Hardik Pandya hue bahar, janen kisane aur kyon liya ye faisala...

टी20-IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे अब ये खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या हुए बाहर, जानें किसने और क्यों लिया ये फैसला...
X
By NPG News

नई दिल्ली I भारत और श्रीलंका के बीच जारी सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक अजीब घटना हुई. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की कप्तानी की. यह खास घटना भारत से मिले 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पारी में 10.4 ओवर के खेल के बाद हुई. मैच में इस पल तक भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे थे. लेकिन इसके बाद टीम की कमान टी20 क्रिकेट के सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव ने संभाली.

श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 160 रन तक ही पहुंच पाई. भारतीय टीम की शुरुआत इस मुकाबले में बेहद खराब हुई थी और 94 रन पर कप्तान हार्दिक समेत 5 विकेट गिर चुके थे. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 162 रन तक पहुंचाया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक को कप्तानी करने का मौका मिला और उन्होंने इस जिम्मेदारी को अच्छे से अंजाम भी दिया लेकिन मैच के दौरान वो चोटिल हो गए. हार्दिक 10.4 ओवर में हर्षल पटेल के ओवर में भानुका राजपक्षे का कैच पकड़ते हुए चोटिल हो गए. यह कैच तो उन्होंने सफलतापूर्वक पकड़ा लेकिन उनको चोट लग गई.

भानुका का कैच लेने के बाद हार्दिक चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर चले गए. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में पहली बार उप कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार ने टीम की कमान संभाली. सूर्यकुमार यादव को पिछले साल टी20 में धमाल प्रदर्शन का इनाम चयनकर्ताओं ने इस फॉर्मेट में उप कप्तान बनाकर दिया. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान सूर्यकुमार यादव को हार्दिक के मैदान पर ना होने पर कप्तानी करने का मौका मिला. अगले कुछ गेंद तक उन्होंने टी20 कप्तान के तौर पर मैदान में मैच चलाया. जब तक मैदान पर कप्तान मौजूद ना हो तो टीम का फैसला यही होता है कि उप कप्तान ही उनकी जिम्मेदारी निभाए. हार्दिक ने मैच में थोड़ी देर बाद वापसी की और कमान दोबारा संभली.

Next Story