टी20 IND vs SL: कैच लेते वक्त टीम इंडिया के कप्तान को लगी गंभीर चोट, मैदान में लड़खड़ाते हुए गिरे...VIDEO वायरल...
Cricket News
नई दिल्ली I टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में 2 रनों से जीत दर्ज की। हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक कैच लेने के दौरान चोटिल हो गए थे। ये देखकर टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस की सांसें भी कुछ देर के लिए थम गई थी, क्योंकि एक बार ऐसे ही मैच के दौरान हार्दिक को कमर में चोट लगी थी और वह लंबे समय तक उससे जूझते नजर आए थे। हालांकि श्रीलंका की पारी के 11वें ओवर में भानुका राजपक्षे का कैच लपकने के बाद हार्दिक पांड्या लड़खड़ाते हुए नजर आए।
बता दें कि पहले टी20 मैच के 11वें ओवर में हार्दिक को चोट लगी थी। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की चौथी बॉल पर भानुका राजपक्षा ने हवा में शॉट खेला था। फील्डिंग कर रहे हार्दिक ने यह कैच आसानी से ले लिया, लेकिन इसी दौरान उनके दाएं पैर में चोट लग गई। उन्हें क्रैम्प आ गया इसके बाद हार्दिक को मैदान से बाहर ले जाया गया। मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने चोट को लेकर कहा, 'यह सिर्फ ऐंठन क्रैम्प है। अब मुझे इसकी आदत हो गई है। मगर जब मैं मुस्कुरा रहा होता हूं तो समझो सबकुछ ठीक है। मैं ठीक से सो नहीं पाया था पानी भी सही मात्रा में नहीं पिया था। पंड्या ने मैच के बाद खुद ही अपडेट देते हुए कहा है कि उनको क्रैम्प आया है। यह सिर्फ ठीक से नींद पूरी नहीं कर पाने और पानी की कमी से हुआ है। पंड्या ने यह भी संकेत दिए हैं कि वह अभी ठीक महसूस कर रहे हैं। यानी अगले मैच में खेलने की उम्मीद है जबकि अर्शदीप को लेकर बीसीसीआई ने कहा था कि उन्हें बुखार है और वह पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। यानी यहां भी उम्मीद कर सकते हैं कि अगले मैच में वह भी खेलते नजर आ सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। यहां देखिए वीडियो...
Gett well soon pic.twitter.com/5ZEy7dbxW4
— Saddam Ali (@SaddamAli7786) January 3, 2023