Begin typing your search above and press return to search.

T20 Cricket Video: टूट अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बॉलर की गलती से बल्लेबाज ने ठोक डाले 6 छक्के सहित 39 रन...

T20 Cricket Video: टूट अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बॉलर की गलती से बल्लेबाज ने ठोक डाले 6 छक्के सहित 39 रन...

T20 Cricket Video: टूट अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बॉलर की गलती से बल्लेबाज ने ठोक डाले 6 छक्के सहित 39 रन...
X
By Gopal Rao

T20 Cricket Video: नईदिल्ली। टी 20 क्रिकेट आने के बाद से बल्लेबाजी के रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला काफी तेज हो गया है. एक समय था जब 20 ओवर में 100 रन नहीं बनते थे आज 250 रन बन जा रहे हैं. एक समय था जब एक ओवर में 6 छक्का लगाना असंभव माना जाता था. अब 2-4 महीने पर ये घटना हो जाती है. ऐसा ही कारनामा एक बार फिर से देखने को मिला है. एक ओवर में 39 रन बन गए हैं.

दरअसल, समोआ क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल में वानुअतु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 10 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना करना भी नामुमकिन जैसा लगता है. वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको के नाम मुकाबले में 1 ओवर में कुल 39 रन देने का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. वह किसी टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड 36 रन का था. वानुअतु के बॉलर नलिन निपिको समोआ की टीम के खिलाफ पारी का 15वां ओवर करने आए थे. डेरियस विसर उनका सामना कर रहे थे. ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर बैटर ने छक्का लगाया इसके बाद अगली बॉल नो हुई. इसके बाद जो बॉल डाली उसपर भी डेरियस ने छक्का जमा दिया. चार लीगल डिलिवरी पर छक्के खाने के बाद नलिन ने एक डॉट बॉल डाली. अगली बॉल नो हुई इसके बाद एक और नो बॉल आया जिसपर फिर से छक्का पड़ा. आखिरी लीगल डिलिवरी पर भी नलिन को छक्का खाना पड़ा. इस तरह ओवर में कुल 6 छक्के पड़े और नो बॉल पर भी रन आया. यहां देखिए वीडियो...

ओवर में किस तरह से बने 39 रन

पहली गेंद- छक्का लगा

दूसरी गेंद- छक्का लगा

तीसरी गेंद- छक्का लगा

नो बॉल फेंकी

चौथी गेंद- छक्का लगा

पांचवीं गेंद- जिस पर कोई रन नहीं बना

नो बॉल फेंकी

नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगा

छठी गेंद- छक्का लगा

आपको बात दें कि, समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले कुल चौथे बल्लेबाज बने हैं. उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story