Begin typing your search above and press return to search.

T20-2022: रोहित शर्मा के बाद अब इस खिलाड़ी की छुट्टी, ओपनिंग बैटिंग में ये जोड़ी साथ में आएगी नज़र...

T20-2022: रोहित शर्मा के बाद अब इस खिलाड़ी की छुट्टी, ओपनिंग बैटिंग में ये जोड़ी साथ में आएगी नज़र...
X
By NPG News

नई दिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह सेमीफाइनल में हारकर खिताबी रेस से आउट हो गई थी. अब एक खबर सामने आया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के में ये ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही है. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग उठ रही है. न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया है. ऐसे में इस दौरे पर इन दोनों की जगह दो स्टार खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में...

जानकारी के अनुसार, रोहित शर्मा और केएल राहुल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दोनों ही एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. फिर अगले कुछ मैचों के लिए इनका बल्ला शांत हो जाता है. बड़े मैचों में हमेशा ही दोनों खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जहां रोहित शर्मा ने 27 रन बनाए, तो वहीं केएल राहुल ने सिर्फ 6 रनों का योगदान दिया है. टीम इंडिया से जब भी रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. तब शुभमन गिल को ओपनिंग करने का मौका मिला है. सेलेक्टर्स ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और वह भी बिल्कुल खरे उतरे हैं. गिल की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. 23 साल का ये खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं. IPL 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस को अपने दम पर खिताब दिलाया था. गिल ने भारत के लिए 11 टी20 मैचों में 579 रन और 12 वनडे मैचों में 579 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. पिछले कुछ समय से ईशान किशन ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. अगर वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हैं, तो लेफ्ट राइट काम्बिनेशन बन जाएगा, जिससे विरोधी गेंदबाजों को बॉलिंग करते समय दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ईशान किशन को सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 267 रन, 19 टी20 मैचों में 545 रन बनाए हैं.

Next Story