Begin typing your search above and press return to search.

Sports News: चीनी फुटबाल टीम एशिया कप में गौरव को पाने के लिए करेगी संघर्ष...

Sports News: चीनी फुटबाल टीम एशिया कप में गौरव को पाने के लिए करेगी संघर्ष...
X
By Gopal Rao

बीजिंग। एशिया में फुटबाल की उच्च स्तरीय प्रतियोगिता एएफसी एशिया कप की स्पर्द्धा इस शुक्रवार को कतर में शुरू होगी, जो 10 फरवरी तक चलेगी। मेजबान कतर, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया समेत 24 टीमें इसमें भाग लेंगी। चीनी टीम कतर के दोहा पहुंचने के बाद एशिया कप की अंतिम तैयारी में जुटी है।

चीनी फुटबाल टीम के सभी सदस्यों लिए यह एक नया अभियान है और अपने गौरव व चीनी फुटबाल के गौरव को हासिल करने लिए एक बड़ी चुनौती है। ध्यान रहे चीनी फुटबाल टीम ने खाड़ी क्षेत्र के मौसम से अनुकूल होने के लिए पिछले दिसंबर की 19 तारीख को यूएई के अबुधाबी पहुंचकर 20 दिन का प्रशिक्षण लिया था। इस दौरान उसने चार वार्मअप मैच खेले। पहले मैच में चीनी टीम ने 5-1 से यूएई फुटबाल लीग बी की एक टीम को आसानी से हरा दिया। दूसरे मैच में वह ओमान से 0-2 से हार गयी। तीसरे मैच में वह चीनी हांगकांग से 1-2 से पराजित हुई, जिससे चीनी फुटबाल प्रेमियों में बड़ा असंतोष पैदा हुआ। अंतिम मैच में चीनी फुटबाल टीम ने 6-2 से यूएई फुटबाल लीग ए की एक टीम को मात दी।

उल्लेखनीय बात है कि पूर्व योजनानुसार चीनी फुटबाल टीम को भारतीय फुटबाल टीम के साथ भी एक मैच खेलना था। भारतीय टीम घरेलू लीग मैच के कारण अधुधाबी नहीं आ सकी। वार्मअप मैच में चीनी फुटबाल टीम का प्रदर्शन फीका रहा। चीनी टीम के मुख्य कोच सर्बियाई अलेक्सानदर जानकोविक ने हाल ही में मीडिया के साथ हुई बातचीत में पक्का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी टीम की फॉर्म बहुत अच्छी है। न सिर्फ मानसिक और शारीरिक स्थिति में, बल्कि टैक्टिक्स और तकनीक में भी चीनी टीम ने खूब तैयारी की है और किसी चीज में कमी नहीं छोड़ी है। हर खिलाड़ी ने बड़ी प्रेरणा और आकांक्षा के साथ एशिया कप की तैयारी की है। अब हमारी टीम शारीरिक ट्रेनिंग के बोटमनेक दौर से गुजर चुकी है। हम जीतने के लिए लड़ने को तैयार हैं और पहले 8 के लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे।

एशिया कप में 24 टीमें 6 ग्रुपों में बांटी गयी हैं। हरेक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी। चीनी टीम ताजिकिस्तान, लेबनान और कतर के साथ ग्रुप ए में है। 13 जनवरी को चीनी टीम का पहला मैच ताजिकिस्तान के साथ होगा। यह जीने-मरने का मुकाबला होगा। अगर चीनी टीम जीत हासिल कर सकी, तो इस ग्रुप में शीर्ष दो में प्रवेश करना लगभग तय होगा।

बता दें कि चीनी फुटबाल अब उतार के दौर से गुजर रही है। वह पहली पंक्ति की एशियाई टीमों से पीछे रह गयी है। चीनी फुटबाल प्रेमी चीनी फुटबाल के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। पिछले साल फुटबाल पर जिम्मेदार चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के पूर्व महानिदेशक तु चोत्सा, चीनी फुटबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष और चीनी राष्ट्रीय पुरुष टीम के मुख्य कोच को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। कतर में होने वाले एशिया कप में चीनी टीम को खुद को साबित करने और चीनी फुटबाल में विश्वास डालने का एक अच्छा मौका होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story