Begin typing your search above and press return to search.

Smriti Mandhana-Palash Muchhal News: टूट गई स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, क्रिकेटर ने इमोशनल पोस्ट कर किया कंफर्म...

Smriti Mandhana-Palash Muchhal News:

Smriti Mandhana-Palash Muchhal News: टूट गई स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी, क्रिकेटर ने इमोशनल पोस्ट कर किया कंफर्म...
X
By Gopal Rao

Smriti Mandhana-Palash Muchhal News: मुंबई। भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल संग होने वाली शादी को लेकर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए चौंका देने वाली बात की पुष्टि की है. जिसके चलते उनके तमाम चाहने वाले फैंस का हैरान रह गए है. कुछ समय पहले स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के प्री-वेडिंग फंक्शन काफी चर्चा में बने हुए थे लेकिन शादी वाले दिन ऐसा विवाद सामने आया सभी तमाम फैंस सहित अन्य लोगों का दिल टूट गया. तो आइए जानते है क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ऐसा क्या पोस्ट किया और शादी वाले दिन ऐसा क्या हुआ...

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'पिछले काफी समय से मेरी लाइफ को लेकल तमाम तरह की बातें हो रही हैं. मैं बहुत प्राइवेट रहने वाली शख्स हूं और अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहती हूं. लेकिन अब ये बताने का समय आ गया है कि शादी रद्द हो चुकी है. मैं चाहती हूं कि बात को यहीं खत्म किया जाए. अब सभी से रिक्वेस्ट है कि दोनों फैमिली की प्राइवेसी का खयाल रखें और हमें समय दें. ताकि हम इस सिचुएशन को संभाल सकें और आगे बढ़ सकें. मेरा माना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रहे है. मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है. मैं जितना संभ हो सकेगा अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं. मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा.'


म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का और निजी रिश्तों से पीछे हटने का फैसला किया है. मेरे लिए ये बहुत मुश्किल समय रहा है, खासकर जब लोग बिना किसी आधार की अफवाहों पर रिएक्ट करने लगते हैं. जो चीज मेरे लिए सबसे पवित्र थी, उसी पर इस तरह की बात होना दुखद है. ये मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय है और मैं इस अपनी मान्यताओं पर टिके रहते हुए शांत और सम्मानजनकर तरीके संभालूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक समाज के तौर पर ये सीखें कि किसी के बारे में बिना जाने किसी भी गॉसिप पर भरोसा करके तुरंत फैसला ना करें. हमारे शब्द किसी को कितना तकलीफ दे सकते हैं कि हम समझ भी नहीं पाते. मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लेगी जो फेक और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं. इस मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े होने वालों का दिल से धन्यवाद करता हूं.'


आखिरकार शादी के दिन ऐसा क्या हुआ:- महिला विश्व कप जीत के बाद मंधाना और मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में एक हाई-प्रोफाइल इवेंट होने की उम्मीद थी. हालांकि, स्मृति के पिता को अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के चलते सेरेमनी की सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया. इसके तुरंत बाद पलाश को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा. जल्द ही अटकलें और अफवाहें फैल गईं, जिसमें मुच्छल पर धोखा देने का आरोप लगाया गया. उनके परिवार ने इन आरोपों से इनकार किया. अगले कुछ दिनों में मंधाना ने पलाश संग शादी समारोह की सभी फोटो और वीडियो हटा ली थीं.

2019 से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट:- स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि, शुरुआत में दोनों ने अपना रिलेशन प्राइवेट रखा था. लेकिन 2024 में दोनों ने अपने रिलेशन की पुष्टि कर दी थी. शादी किस वजह से टूटी है. इस बात का जिक्र स्मृति मंधाना ने अपने बयान में नहीं किया है.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story