शिखर धवन का करियर खत्म!, क्या अब नहीं दिखेगी रोहित और धवन की जोड़ी, BCCI ने टीम से क्यों किए बाहर... जानिए
Cricket News
नई दिल्ली I श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह घरेलू सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला टी20 मैच मुंबई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस बार कई कड़े फैसले लेते हुए कुछ स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया है।
टी20 सीरीज से सीनियर्स को आराम मिला है, जबकि वनडे सीरीज से शिखर धवन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया है। इनमें खासकर धवन का बाहर होना सभी को चौंकाता है। क्योंकि वह पिछली कुछ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी करते नजर आए थे। दूसरी बात यह भी है कि धवन को इस समय टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है। उनके लिए यह क्लियर संकेत दिख रहे थे कि वह यदि अच्छा खेलते हैं तो सिर्फ वनडे में ही बने रहेंगे और अगले साल 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में जगह बना सकेंगे। मगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से धवन का बाहर होना कहीं ना कहीं उनके करियर पर फुल स्टॉप लगने जैसा है। यदि यहां से धवन वापसी नहीं कर पाते हैं तो यह उनके लिए करियर खत्म होने जैसा ही होगा। बता दें कि शिखर धवन को उनके खराब प्रदर्शन के कारण ही वनडे सीरीज से बाहर किया गया है। पिछला बांग्लादेश दौरा धवन के लिए ठीक नहीं रहा था। ऐसे में उन पर बड़ा एक्शन लिया गया।