Begin typing your search above and press return to search.

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को अनुशासन और फिटनेस स्तर बढ़ाने की जरूरत: बीसीसीआई के सूत्र

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का वेस्टइंडीज दौरे में चयन नहीं होना, उनके प्रदर्शन की तारीफ के बावजूद, उनके फिटनेस स्तर के संदेह और एक विवादास्पद सेलिब्रेशन के कारण चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं।

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को अनुशासन और फिटनेस स्तर बढ़ाने की जरूरत: बीसीसीआई के सूत्र
X
By Anil

एनपीजी न्यूज नेटवर्क -मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के पिछले तीन रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद भी जब उनका चयन जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं किया गया तो पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गजों ने चयनकर्तओं की आलोचना की। और वो भी तब जब WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी हार के बाद युवा बल्लेबाजों को मौका देने की मांग जोरों से उठी थी। और इसी क्रमः में यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया गया है। पर सरफराज इसमे नहीं थे।

गौरतलब है की सरफराज ने रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीज़नों में 2566 रन बनाए हैं। जिसमे 2019-20 सीज़न में 928 रन, 2022-23 में 982 और 2022-23 सीज़न में 656 रन हैं।

सरफराज का चयन वेस्टइंडीज दौरे में ना होने की वजह से सोशल मीडिया में भी चयनकर्तओं पर प्रश्न चिन्ह लगाएं जा रहें हैं। इसके अलावा मीडिया हैंडल्स में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे दिखाया जा रहा है की जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी में मुंबई और दिल्ली के मध्य खेले गए मैच में सरफराज ने शतक मारने के बाद बेहद आक्रामक तरीके से जश्न मानते हुए अपनी ऊँगली स्टैंड की तरफ दिखाई थी। कहा जा रहा है कि ये इशारा मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की तरफ था. इसी कारण उनका चयन भारतीय टेस्ट टीम में नहीं हो सका. लेकिन असल में चेतन शर्मा उस वक्त मैदान पर थे ही नहीं. हां स्टेडियम मैं सलिल अंकोला जरूर मौजूद थे.

आभार TWITTER

बाद में सरफराज के कैंप से यह बात आई की ये सेलिब्रेशन ड्रेसिंग रूम मैं अपने टीम साथी और कोच मजूमदार के लिए था। ना की चयनकर्तओं के लिए। और कोच मजूमदार ने भी सर से टोपी उतारकर इसका जवाब दिया था। बीसीसीआई के सूत्रों ने दावा किया है कि सरफराज का टीम में ना होना उनके फिटनेस के स्तर की वजह से है। क्यूंकि अच्छा प्रदर्शन होने के बावजूद उनका सिलेक्शन टीम में नहीं हो पाया तो उसका मुख्य कारण उनका “फिटनेस का स्तर” है। जो अंतर राष्ट्रीय स्तर का नहीं है। इसलिए अगर सरफराज को अगर टीम में आना है तो अनुशासन के साथ फिटनेस स्तर भी उठाना होगा।

Next Story