Saina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप की प्रेम कहानी का अंत: 7 साल बाद दोनों ने लिया तलाक, साइना बोलीं– बहुत सोचने के बाद...
Saina Nehwal Aor Parupalli Kashyap Ka Talaq: भारतीय बैडमिंटन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को अलविदा कह दिया है। रविवार देर रात साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इंस्टाग्रमा स्टोरी के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी कि वह और पी कश्यप अब अलग हो गए हैं।

Saina Nehwal Aor Parupalli Kashyap Ka Talaq: भारतीय बैडमिंटन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को अलविदा कह दिया है। रविवार देर रात साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इंस्टाग्रमा स्टोरी के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी दी कि वह और पी कश्यप अब अलग हो गए हैं।
साइना ने किया इमोशनल पोस्ट
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इंस्टाग्रमा स्टोरी पर लिखा बबुत सोच विचार के बाद, कश्यप और मैने अलग होने का फैसला किया है। जिंदगी कभी-कभी हमें अलग अलग दिशाओं में ले जाती है। हम एक दूसरे के लिए शांती, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं। मैं उनके साथ बिताए गए हर पर की आभारी हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।
2018 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) की शादी 14 दिसंबर 2018 को हैदराबाद में हुई थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था। 16 दिसंबर को नोवोटेल होटल में रिसेप्शन दिया गया था, जिसमें खेल और फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुई थी। साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने उस मौके पर मशहूर डिजाइनर सब्यसाची का नीला वेलवेट लहंगा पहना था, जबकि (Parupalli Kashyap) ने नीली कढ़ाईदार शेरवानी पहनी थी।
साइना नेहवाल: भारत की शटल क्वीन
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का जन्म हरियाणा में 17 मार्च 1990 को हुआ था। साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भारतीय बैडमिंटन (Indian Badminton) इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। वह बैडमिंटन में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला बनी, जब उन्होंने 2012 में लंदन में ओलंपिक में कास्य पदक हासिल किया। वह वर्ल्ड नंबर 1 बनने वाली भारती की एकमात्र पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है। बता दें कि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने 2010 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, 2008 में BWF जूनियर चैंपियनशिप में और 2009 में पहली सुपर सीरीज जीती। इसी के साथ ही साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने अर्जुन पुरस्कार (2009) और राजीव गांधी खेल रत्न (2010) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा साइना नेहवाल (Saina Nehwal) तीन बार ओलंपिक में भारत की प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।
पारुपल्ली कश्यप: शांत स्वभाव वाला फाइटर
बात करें पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) की तो पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) तेलंगाना के हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं, जो कि बैडमिंटन में भारत का बड़ा नाम है। पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) 2012 में आयोजित लंदन ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने। पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) ने 2014 में आयोजित ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड, 2013 में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 6 तक पहुंचे। एक युग का अंत
2007 से रिलेशनशिप में थे साइना और कश्यप
2005 से एक-दूसरे को जानने वाले साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) 2007 से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने अपने करियर के शुरुआती दिन पुलेला गोपीचंद की अकादमी में एक साथ बिताए थे। अब 2025 में दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। यह एक भावनात्मक मोड़ है, जहां दो खेल सितारे एक-दूसरे को सम्मान देते हुए जीवन की अगली पारी के लिए स्वतंत्र हो गए हैं।
