Begin typing your search above and press return to search.

SA vs IND: ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी, बनाया अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर, द्रविड़ और धोनी को पछाड़ा

SA vs IND: ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी, बनाया अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर, द्रविड़ और धोनी को पछाड़ा
X
By NPG News

नईदिल्ली 21 जनवरी 2022 I भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने पार्ल के बोलैंड पार्क में तूफानी अर्धशतक जमाया और 71 गेंदों में 85 रन बनाए। यह उनके एकदिवसीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी बना। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने पार्ल के बोलैंड पार्क में तूफानी अर्धशतक जमाया और 71 गेंदों में 85 रन बनाए। यह उनके एकदिवसीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा जो उनका सर्वोच्च स्कोर भी बना। पंत ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और दो छक्का लगाया। उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी भी की।

बाएं हाथ के 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी आतिशी पारी के साथ ही दिग्गज राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। वह अब दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले द्रविड़ ने 2001 में डरबन में 77 रन जबकि धोनी ने 2013 में जोहान्सबर्ग में 65 रन बनाए थे। ऋषभ पंत अपनी पारी के दौरान शानदार लय में नजर आए लेकिन 15 रन से अपने पहले एकदिवसीय शतक से चूक गए। वह अगर इस आंकड़े को छू लेते तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाते। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। पंत की मजबूत पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में जीत के लिए 288 रन का लक्ष्य रखा। वह टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

Next Story