Begin typing your search above and press return to search.

इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर भड़के कपिल देव, लगाई जबरदस्त फटकार... बोले- जब रन चाहिए होते हैं

इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों पर भड़के कपिल देव, लगाई जबरदस्त फटकार... बोले- जब रन चाहिए होते हैं
X
By NPG News

नईदिल्ली 06 जून 2022 I इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के बल्लेबाजी करने के अंदाज पर सवाल उठाए हैं। कपिल देव ने इन तीनों बल्लेबाजों को जमकर फटकार भी लगाई है।

दरअसल, कपिल देव ने कहा, 'तीनों खिलाड़ियों का बहुत नाम है, ऐसे में उन पर काफी प्रेशर होता है, जो नहीं होना चाहिए. इन सब को भूल कर आपको निडर खेल खेलना चाहिए. ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. जब टीम को उनसे रन चाहिए होते हैं, तो ये खिलाड़ी आउट होकर चल देते हैं. जब रन तेजी से बनाने की जरूरत होती है, ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव बढ़ जाता है. या तो आप स्ट्राइकर की तरह खेलें या फिर एंकर की तरह।' रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ कपिल देव ने केएल राहुल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आप पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करके 60 रन बना रहे हैं, तो आप अपनी टीम के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं. कपिल ने फटकार लगाते हुए कहा कि अगर ये तीनों अपने बैटिंग अप्रोच को नहीं बदलते हैं, तो ऐसे में भारत को टी20 क्रिकेट के लिए और बल्लेबाजों को तैयार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए. एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा असर हो. सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता है. आपको शानदार प्रदर्शन करना होता है.

Next Story