Rinku Singh-Priya Saroj Wedding: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी टली, जाने क्या है बड़ी वजह
Rinku Singh Priya Saroj ki shadi tali: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी (Rinku Singh-Priya Saroj Wedding) की तारीख बदल दी गई है। बता दें कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी (Rinku Singh Priya Saroj Ki Shadi) इसी साल 18 नवंबर को होने वाली थी, जिसके लिए वाराणसी के होटल ताज को बुक भी कर लिया गया था, लेकिन अब शादी की तारीख बदल दी गई है।

Rinku Singh-Priya Saroj Ki Shadi Tali: लखनऊ: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी (Rinku Singh-Priya Saroj Wedding) की तारीख बदल दी गई है। बता दें कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी (Rinku Singh Priya Saroj Ki Shadi) इसी साल 18 नवंबर को होने वाली थी, जिसके लिए वाराणसी के होटल ताज को बुक भी कर लिया गया था, लेकिन अब शादी की तारीख बदल दी गई है। अब आपके भी मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर शादी की तारीख क्यों बदली गई है, तो चलिए जानते हैं।
इस वजह से बदली तारीख
बताया जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल काफी टाइट है, जिसकी तैयारी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) जुटे हुए हैं। यही वजह है कि दोनों परिवारों ने मिलकर शादी की तारीख बदलने कै फैसला लिया है। दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh) घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट यानी डोमेस्टिक क्रिकेट शेड्यूल अक्टूबर से फरवरी के बीच खेला जाएगा। जिसमें रिंकू सिंह भी भारतीय टीम की ओर से खेंलेंगे, इसके बाद इंडियन प्रीमीयर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारी की जाएगी। ऐसे में रिंकू सिंह और प्रीया सरोज की शादी तक होगी जब रिंकू सिंह को लंबा ब्रेक मिलेगा।
जल्द तय की जाएगी नई तारीख
बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) और प्रिया सरोज (Priya Saroj) की ग्रैंड शादी नवंबर में वाराणसी के ताज होटल में होनी थी, जहां सगाई के बाद तैयारी शुरु कर दी गई थी। लेकिन अब शादी की तारीख के साथ ही किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं, जहां सीमित लेकन खास मेहमानों को बीच यह आयोजन होगा। जल्द ही शादी की नई तारीख तय की जाएगी।
वेन्यू भी बदलने का फैसला
लेकिन अब शादी की तारीख के साथ-साथ वेन्यू भी बदलने का फैसला किया गया है। अब दोनों परिवार किसी खूबसूरत जगह पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने की योजना बना रहे हैं, जहां सीमित लेकिन खास मेहमानों के बीच यह आयोजन होगा। इसके लिए जल्द ही शादी की नई तारीख डिसाइड की जा सकती है। बता दें कि हाल ही में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई (Rinku Singh-Priya Saroj Engagement) हुई है। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए दिन वायरल होते हैं, दरअसल फैंस को रिंकू सिंह की शादी का बेसब्री से इंतजार है।
8 जून को हुई थी सगाई
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की भव्य सगाई (Rinku Singh-Priya Saroj Engagement) 8 जून को लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में हुई थी। जिसमें पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे जाने-माने खिलाड़ी शामिल हुए। राजनीतिक जगत से अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन भी रिंग सेरेमनी में शामिल हुए।