Begin typing your search above and press return to search.

Rinku Singh BSA UP: रिंकू सिंह की खेल के बाद नई पारी: इस विभाग में बने सरकारी अफसर, जाने कितनी होगी सैलरी

Rinku Singh Bane Basic Shiksha Adhikari: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) खेल के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में अपने नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग (Shiksha Vibhag) ने रिंकू सिंह की बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Shiksha Adhikari) के पद नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जितने वाले खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के तहत यह फैसला लिया गया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh)

रिंकू सिंह की खेल के बाद नई पारी: इस विभाग में बने सरकारी अफसर, जाने कितनी होगी सैलरी
X
By Chitrsen Sahu

Rinku Singh Bane Basic Shiksha Adhikari: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) खेल के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में अपने नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग (Shiksha Vibhag) ने रिंकू सिंह की बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Shiksha Adhikari) के पद पर नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक जितने वाले खिलाड़ियों की सीधी भर्ती के तहत यह फैसला लिया गया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Shiksha Adhikari) के पद नियुक्ति की खबर सुनकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

सरकार के फैसले का किया स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जितने वाले रिंकू सिंह (Star Ballebaaz Rinku Singh) ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। इस अवसर पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि वह युवाओं को प्रेरित करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में पूरी समर्पण से काम करेंगे। वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) के पिता खानचंद सिंह (Khanchand Singh) अपने बेटे की इस कामयाबी के लिए भावुक नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिंकू ने आज हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। जो कभी सिलेंडर ढोता था, वह आज देश और समाज की सेवा के लिए एक बड़े पद पर पहुंच रहा है।

रातों-रात फेमश हुए रिंकू सिंह

बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने करियर की शुरुआत गली में क्रिकेट खेलकर की और फिर अलीगढ़ से लेकर राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय किया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (KT) के खिलाफ यश दयाल की पांच गेंदों में पांच छक्के जड़कर रातों-रात फेमश हो गए। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ उन्हें एशियन गेम्स (Asian Games) की टीम में जगह दिलाई, बल्कि भारत ने गोल्ड मेडल (India Won Gold Medal) भी जीता।

शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां

वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जितने वाले रिंकू सिंह (Star Ballebaaz Rinku Singh) को शिक्षा विभाग (Shiksha Vibhag) की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Shiksha Adhikari) के पद नियुक्ति किया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी शुरु कर दी गई है। खेल और युवा कल्याण विभाग ने पत्र जारी कर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जरूरी दस्तावेज के साथ ही शैक्षणिक अर्हता से जुड़ी सारी जानकारियां मांगी है।

इतनी होगी रिंकू सिंह की सैलरी

ऐसे में अब आपके मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि रिंकू सिंह की बेसिक शिक्षा अधिकारी (Rinku Singh Basic Shiksha Adhikari) के पद पर नियुक्ति होने के बाद उनकी सैलरी क्या होगी, तो बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के बाद उनकी सैलरी 57562 से 61312 रुपए तक हो सकती है। बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को DA, HRA, PF, ट्रेवल एलाउंस और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

इन खिलाड़ियों की नियुक्ति की संस्तुति

रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा चयन समिती ने जिन खिलाड़ियों की नियुक्ति की संस्तुति की है उसमें पैरा एथलीट प्रवीण कुमार (पुलिस उप अधिक्षक), हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल (पुलिस उप अधीक्षक ), अजीत सिंंह और सिमरन (पंचायती राज विभाग), प्रीती पाल (खंड विकास अधिकारी) और किरण बलियान (वन विभाग) शामिल है।

Chitrsen Sahu

चित्रसेन साहू मैं वर्ष 2017 से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हूं और इस दौरान डिजिटल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न संस्थानों के साथ कार्य अनुभव प्राप्त किया है। मैंने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (BJMC) प्राप्त करने के पश्चात मास्टर्स (M.Sc. in Electronic Media) पूर्ण किया है। अपने करियर में मैंने MY NEWS 36, JUST 36 NEWS, RPL NEWS, INH24x7 NEWS और TV24 NEWS जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है। वर्तमान में NPG NEWS में डेस्क एडिटर के रूप में सेवाएं दे रहा हूं। मुझे क्राइम, राजनीति और टेक्नोलॉजी से जुड़ी ख़बरों पर विशेष रुचि है। मेरी रिपोर्टिंग व एडिटिंग शैली तथ्यपरक, संतुलित और पाठकों से जुड़ाव पैदा करने वाली होती है।

Read MoreRead Less

Next Story