Begin typing your search above and press return to search.

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी: रिंग्स की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी: रिंग्स की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
X
By Chitrsen Sahu

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज की भव्य रिंग सेरेमनी होने वाली है। जिसके लिए फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' सजकर तैयार हो चुका है, सेलेब्रिटी मेहमानों की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया है। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल जैसे जाने-माने खिलाड़ी रिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंच चुके हैं। राजनीतिक जगत से अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन भी रिंग सेरेमनी में शामिल होंगी।

इतनी है रिंग्स की कीमत

जानकारी के अनुसार, प्रिया सरोज अपने परिवार के साथ शनिवार को ही लखनऊ पहुंच गई थीं, जबकि रिंकू सिंह देर रात अपने परिवार के साथ होटल पहुंचे। प्रिया ने रिंकू के लिए कोलकाता से खास अंगूठी खरीदी है, वहीं रिंकू ने भी प्रिया के लिए खूबसूरत अंगूठी मंगाई है। दोनों अंगूठियों की कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए बताई जा रही है।

मेहमानों को बारकोड पास से एंट्री

सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद सख्त दिखाई दे रही है। 300 खास मेहमानों को स्पेशल बारकोड पास के जरिए एंट्री दी जाएगी। होटल के चारों ओर प्राइवेट गार्ड्स और पुलिस की तैनाती रहेगी ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

कौन है प्रिया सरोज

प्रिया सरोज ने 2024 में मछलीशहर से जीतकर पहली बार संसद में कदम रखा है। वह सपा नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं। कम उम्र में राजनीति में जगह बनाकर उन्होंने मिसाल पेश की है। उनकी कुल संपत्ति करीब 11.25 लाख रुपये है, जिसमें 10.18 लाख बैंक डिपॉजिट और 32 हजार का सोना शामिल है।

रिंकू ने धमाकेदार बल्लेबाजी से बनाई पहचान

रिंकू सिंह ने अपनी मेहनत और धमाकेदार बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट में खास पहचान बनाई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जो 2022 की नीलामी से 24 गुना ज्यादा है। इसके अलावा BCCI से उन्हें सालाना 60 से 80 लाख रुपये की सैलरी भी मिलती है।


Next Story