Begin typing your search above and press return to search.

RCPL Sports Drink ‘Spinner’ Launch: रिलायंस ने मात्र 10 रु में लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’...

RCPL Sports Drink ‘Spinner’ Launch: रिलायंस ने मात्र 10 रु में लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’...

RCPL Sports Drink ‘Spinner’ Launch: रिलायंस ने मात्र 10 रु में लॉन्च किया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’...
X
By Gopal Rao
  • क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं ‘स्पिनर’ के सह-निर्माता
  • नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू जैसे फ्लेवर्स में उपलब्ध

RCPL Sports Drink ‘Spinner’ Launch: मुंबई। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने नया स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स ड्रिंक को स्पिन के जादूगर और क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर बनाया गया है। मार्केट में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स डिंक्स के मुकाबले ‘स्पिनर’ की कीमत काफी कम रखी गई है। ‘स्पिनर’ को केवल 10 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि अगले 3 वर्षों में स्पोर्ट्स ड्रिंक्स का मार्किट 1 अरब डॉलर हो जाएगा और ‘स्पिनर’ इस मार्किट का बड़ा खिलाड़ी साबित होगा।

बाजार में पैर रखते ही स्पोर्ट्स ड्रिंक ‘स्पिनर’ ने इंडियन क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की कई टीमों के साथ साझेदारी कर ली है। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस साझेदारी से क्रिकेट के दीवानों के बीच ‘स्पिनर’ का क्रेज बढ़ेगा।

‘स्पिनर’ के सह-निर्माता और क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा, "मैं रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ इस रोमांचक उद्यम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। एक एथलीट के तौर पर, मैं जानता हूं कि हाइड्रेशन कितना महत्वपूर्ण है, खासतौर पर जब आप कहीं जा रहे हों या खेल रहे हों। ‘स्पिनर’ एक गेम-चेंजर है जो हर भारतीय को हाइड्रेटेड करने और सक्रिय बने रहने में मदद करेगा।"

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "हम मानते हैं कि हर भारतीय की पहुंच गुणवत्तापूर्ण उत्पादों तक होनी चाहिए। ‘स्पिनर’ के साथ, हमने एक किफायती और प्रभावी हाइड्रेशन ड्रिंक बनाया है जिसका आनंद हर कोई ले सकता है, चाहे आप एक पेशेवर एथलीट हों या कोई ऐसा व्यक्ति जो हाइड्रेटेड रहना चाहता हो। हम क्रिकेट के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और आईपीएल टीमों के साथ साझेदारी में इस अभिनव उत्पाद को बाजार में लाने को लेकर खासे उत्साहित हैं।"

मात्र 10 रु वाला ‘स्पिनर’ स्पोर्ट्स ड्रिंक, नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू जैसे तीन फ्लेवर्स में आता है। हाइड्रेशन के लिए इसमें जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स का मिश्रण किया गया हैं। अधिक पसीना निकलने पर यह शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है। कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि ‘स्पिनर’ के लॉन्च के साथ, कंपनी को हाइड्रेशन के लिए एक किफायती और प्रभावी समाधान पेश करने पर गर्व है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story