Begin typing your search above and press return to search.

RCB vs DC IPL 2023: आज होगा RCB - DC का रोचक मुकाबला, जो जीता वही बनेगा सिकंदर... यहां देखें LIVE मैच...

RCB vs DC IPL 2023: आज होगा RCB - DC का रोचक मुकाबला, जो जीता वही बनेगा सिकंदर... यहां देखें LIVE मैच...
X
By NPG News

RCB vs DC IPL 2023 : नईदिल्ली I खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल-16 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी पिछले दो मैच हार चुकी है और उस पर भी लगातार तीसरी हार का खतरा बना हुआ है।

आरसीबी और दिल्ली का आमना-सामना:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम को कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर स्थित है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम अब तक इस सीजन में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और 4 मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। बता दें कि आरसीबी और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में से 17 बार बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की हैं, जबकि 11 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है।

RCB vs DC पिच रिपोर्ट:- चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है। जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं। हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं। क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है।

RCB vs DC कब और कहां देखें लाइव:- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग- अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

RCB vs DC दोनों टीमों की लिस्ट:-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:- विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।

दिल्ली कैपिटल्स:- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान।

Next Story