राष्ट्रीय बेसबॉल टूर्नामेंट का छत्तीसगढ़ के इस शहर मे 19 से होगा आगाज...12 राज्यों के स्कूली बच्चे दिखाएंगे अपना जौहर...
Rashtriya Baseball Tournament: 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत बेसबॉल की मेजबानी बिलासपुर जिला प्रशासन सह स्कूल शिक्षा विभाग करने जा रहा है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 19 दिसम्बर को पुलिस ग्राउंड मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे
Rashtriya Baseball Tournament: बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर को एक और राष्ट्रीय प्रतियोगिता का मेजबान बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत बेसबॉल की मेजबानी बिलासपुर जिला प्रशासन सह स्कूल शिक्षा विभाग करने जा रहा है। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 19 दिसम्बर को पुलिस ग्राउंड मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और शहर के महापौर रामशरण यादव मौजूद रहेंगे। 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में 12 राज्यों के कुल 384 बच्चे अपनी खेल प्रतियोगिता का जौहर दिखाएंगे।
कार्यक्रम में हरियाणा , आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, विधा भारती समेत मेजबान छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेंगी। बालक खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था प्रशासन के तरफ से जहां अंबेडकर स्कूल, मोहंती स्कूल, राजेंद्र नगर स्कूल, मिशन स्कूल और लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में की गई है वहीं बालिका खिलाड़ियों के लिए आवास व्यवस्था तिलक नगर स्कूल, देवकीनंदन स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में की गई है। खेल के लिए मैदान की व्यवस्था छत्तीसगढ़ स्कूल और पुलिस परेड ग्राउंड में की गई है । यह जानकारी मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने दी।