R Ashwin IPL Retirement: 221 मैच, 187 विकेट लिए, अब चेन्नई के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा...
R Ashwin IPL Retirement: 221 मैच, 187 विकेट लिए, अब चेन्नई के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने IPL को कहा अलविदा...

R Ashwin IPL Retirement: नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की और कहा कि अब वह दुनिया भर की लीगों में खेलने की संभावना तलाशेंगे. अश्विन 221 मैचों में 187 विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. 14 साल लंबे आईपीएल क्रिकेट करियर से न सिर्फ नाम कमाया, बल्कि अच्छी-खासी संपत्ति भी बनाई.
दरअसल, अश्विन ने यूट्यूब पर कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में एक खिलाड़ी की चोट के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए अतिरिक्त भुगतान किया था. आईपीएल के नियम के अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस पर प्रशंसकों की तीखी प्रतिक्रिया आई तो सीएसके को एक सार्वजनिक बयान जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उसने अपने बयान में कहा कि यह करार आईपीएल नियमों के अनुरूप था. बाद में अश्विन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया और उनका इरादा ब्रेविस की बल्लेबाजी की प्रशंसा करना था, न कि फ्रेंचाइजी पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाना. हालांकि, तब तक विवाद काफी आगे बढ़ गया था. माना जा रहा था कि अश्विन को फ्रेंचाइजी रिटेन नहीं करेगी. बता दें कि अश्विन ने आईपीएल डेब्यू भी सीएसके लिए किया था, जबकि आखिरी मैच भी सीएसके के लिए ही खेला.
बता दें कि, 2009 में आईपीएल डेब्यू करने वाले अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए लिखा- खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत. कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों के लिए मेरा समय आज से शुरू हो रहा है. उनके इस बयान से माना जा रहा है कि वह दुनियाभर की अन्य लीगों में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा- इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा और सबसे जरूरी और बीसीसीआई का, जो उन्होंने मुझे अब तक दिया है. आगे जो भी है उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं. अश्विन ने अपने बयान में न तो एमएस धोनी का नाम लिया और न ही किसी फ्रेंचाइजी की बात की.
