Begin typing your search above and press return to search.

Preity Zinta IPL Viral Video: प्रीति जिंटा ने किस स्टार खिलाडी को मारी आंख, जीत के जश्न में चूर घायल हो गया ये पंजाबी शेर, देखिए कौन है वो...

Preity Zinta IPL Viral Video: प्रीति जिंटा ने किस स्टार खिलाडी को मारी आंख, जीत के जश्न में चूर घायल हो गया ये पंजाबी शेर, देखिए कौन है वो...

Preity Zinta IPL Viral Video: प्रीति जिंटा ने किस स्टार खिलाडी को मारी आंख, जीत के जश्न में चूर घायल हो गया ये पंजाबी शेर, देखिए कौन है वो...
X
By Gopal Rao

Preity Zinta IPL Viral Video: नईदिल्ली। आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स ने एतिहासिक जीत दर्ज की. आज तक मुंबई इंडियंस के 200 से ज्यादा स्कोर करने पर किसी भी टीम को जीत नहीं मिली थी, लेकिन यह रिकॉर्ड बेहद अहम मुकाबले में टूट गया. पंजाब किंग्स ने एमआई के 204 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में ही 207 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया. फाइनल में पंजाब किंग्स की भिडंत अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगी. वहीं अय्यर के मैच विनिंग परफॉर्मेंस के अलावा, जिस चीज़ ने इंटरनेट को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, वह था प्रीति ज़िंटा का अपनी टीम के लिए अटूट सपोर्ट. हमेशा स्टैंड से चीयर करना और ऐसा करते हुए सहज रूप से शानदार दिखना, प्रीति ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह मैदान पर और बाहर दोनों जगह पंजाब किंग्स का दिल हैं. वहीं इन सबके बीच जैसे ही पंजाब किंग्स ने अपनी बड़ी जीत का जश्न मनाया, कैमरों ने एक प्यारा सा पल कैद कर लिया जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, हम बता कर रहे है पंजाब किंग्स की सहमालकिन प्रीति जिंटा की, जिसका वीडियो जीत का जश्न मानाने के दौरान का वीडियो कैमरों में कैद हुआ है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी से झूम उठी और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में पंजाब किंग्स के एक स्टार को आंख मारी है. जी हां, जैसे ही पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने विजयी रन बनाए, पीबीकेएस डगआउट में जश्न की लहर दौड़ गई. प्रीति और को-ऑनर नेस वाडिया स्टैंड में जश्न मनाते नजर आए. बॉलीवुड अभिनेत्री को हवा में हाथ उठाकर कूदते हुए देखा गया. इसके बाज प्रीति ने श्रेयस और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को गले लगाया और फिर थोड़ी बातचीत की. मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान प्रीति जिंटा को अपने 19 नंबर के खिलाड़ी की तरफ आंख मारते हुए भी देखा गया. ये कोई और नहीं नेहल वढेरा है. जिनकी बल्लेबाजी पर प्रीति जिंटा फिदा है. वहीं पंजाब किंग्स के फाइनल में पहुंचने के बाद जब वढेरा प्रीति जिंटा के सामने आए तो एक्ट्रेस ने आंख मारकर उन्हें चिढ़ाया.उनकी ये क्लिप सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि प्रीति बहुत खुश हैं. प्रीति जिंटा को फाइनल में पहुंचने के लिए 2014 के बाद 11 साल इंतजार करना पड़ा था. नीचे देखिए वीडियो...

बता दें कि, पंजाब किंग्स 3 जून को आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. अपने पिछले प्लेऑफ मुकाबले में आरसीबी से बुरी तरह हारने वाली पीबीकेएस अपनी हालिया जीत की लय को बरकरार रखते हुए कहानी को पलटना चाहेगी. इस बीच, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम इस सीजन में सभी सातों घरेलू मैचों में अजेय रहने के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के साथ फाइनल में भी जीतने की पूरी कोशिश करेगी.

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story