Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi-Team India Meeting: चैंपियन टीम इंडिया की PM मोदी से हुई मुलाकात, रोहित-द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री के हाथों में सौंप T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

PM Modi-Team India Meeting: चैंपियन टीम इंडिया की PM मोदी से हुई मुलाकात, रोहित-द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री के हाथों में सौंप T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

PM Modi-Team India Meeting: चैंपियन टीम इंडिया की PM मोदी से हुई मुलाकात, रोहित-द्रव‍िड़ ने प्रधानमंत्री के हाथों में सौंप T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी
X
By Gopal Rao

PM Modi-Team India Meeting: नईदिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। इस मुलाकात की पूरी वीडियो सामने आ गई है। बारबाडोस से लौटी टीम इंडिया का यह पहली मुलाकात थी। यह मीटिंग काफी लंबी चली। यहां देखिए वीडियो...

दरअसल, भारतीय टीम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। अब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद खिलाड़ी होटल लौटे और कुछ देर में मुंबई के लिए रवाना होंगे।। 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम कई दिनों तक बारबाडोस में ही तूफान के चलते फंसी रही थी।

बीसीसीआई सचिव जय शाह के भरसक प्रयास के चलते आज चार्टर्ड फ्लाट के जरिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। टीम इंडिया का स्वागत बड़े ही जोरो-शोरो के साथ किया गया। दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है। पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी। शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story