पहलवानों का बड़ा बयान: एशियन गेम्स खेलने को लेकर पहलवानों का बयान, अब इस दिन फिर से धरना देंगे पहलवान...
Pahalwanon Ka Bada Bayan : नईदिल्ली I बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन फिर से शुरू होने वाला है. हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को पहलवानों की महापंचायत हुई है. इसमें कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर फिर से चर्चा हुई है. इस महापंचायत में भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 जून के बाद बृजभूषण के गिरफ्तारी के लिए हम जंतर- मंतर पर फिर से विरोध शुरू करेंगे. वहीं साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियन गेम्स में तभी भाग लेंगे जब यह मामला सुलझ जाएगा.
मीडिया के मुताबिक, पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत में हुए महापंचायत में साफ कर दिया कि 15 जून के बाद हम बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जंतर-मंतर पर फिर से आंदोलन करेंगे. हमारा आंदोलन अभी जारी रहेगा. बजरंग पूनिया ने यह भी कहा कि बैठक में अपने समर्थकों के बीच सरकार के साथ हुई बातचीत का लेखा-जोखा रखेंगे. महापंचायत में जो फैसला होगा उस पर चर्चा की जाएगी.
एशियन गेम्स खेलने को लेकर बड़ा बयान:- भारत की ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने सोनीपत में आयोजित हुए महापंचायत में कहा कि हम एशियन गेम्स में तभी भाग लेंगे जब यह मामला पूरी तरह से सुलझ जाएगा. हमारी मानसिक स्थिति अभी क्या है आप नहीं समझ सकते हैं.