Begin typing your search above and press return to search.

आज ही के दिन कुंबले ने उड़ाई थी पाकिस्तान की धज्जियां, 23 साल पहले सिल की थी ऐतिहासिक उपलब्धि... देखें वीडियो

आज ही के दिन कुंबले ने उड़ाई थी पाकिस्तान की धज्जियां, 23 साल पहले सिल की थी ऐतिहासिक उपलब्धि... देखें वीडियो
X
By NPG News

नईदिल्ली 7 फरवरी 2022 I भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले के लिए आज का दिन बेहद खास है। 23 साल पहले आज ही के दिन अनिल कुंबले ने इतिहास रचा था। सात फरवरी, 1999 के दिन को कौन क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है। उस दिन भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। जंबो ने यह कारनामा दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

साल 1999. पाकिस्तान का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. इस सीरीज का दूसरा मैच 4 से 7 फरवरी तक दिल्ली में खेला गया. भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 252 रन और दूसरी पारी में 339 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 172 रनों पर सिमट गई. जबकि दूसरी पारी में भी 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.कुंबले ने पहली पारी में 4 विकेट झटके. उन्होंने मोहम्मद यूसुफ और इंजमाम-उल-हक जैसे खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि दूसरी पारी में वे बेहद आक्रामक हो गए. उन्होंने इसमें पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों को आउट किया. कुंबले ने एजाज अहमद, मोहम्मद यूसुफ और सकलैन मुस्ताक को जीरो पर आउट किया. अनिल कुंबले इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 26.3 ओवर फेंके और इस दौरान 74 रन देकर 10 विकेट झटके. कुंबले ने इस पारी में 9 मेडन ओवर भी निकाले. यह मैच भारतीय टीम 212 रनों से जीत गई थी.


Next Story