Begin typing your search above and press return to search.

28 अगस्त को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस बार बाबर आजम की जंग विराट कोहली से नहीं इस भारतीय बल्लेबाज से होगी

28 अगस्त को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इस  बार बाबर आजम की जंग विराट कोहली से नहीं इस भारतीय बल्लेबाज से होगी
X
By NPG News

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने एशिया कप 2022 के लिए अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है और ऐसे में फैन्स को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार भी होगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और फिलहाल टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में टॉप पोजिशन बनाए हुए हैं, लेकिन एशिया कप के दौरान उनकी नंबर-1 की कुर्सी को खतरा रहेगा, लेकिन यह खतरा विराट कोहली से नहीं किसी और भारतीय बल्लेबाज से है। दरअसल टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में इस समय दूसरे पायदान पर सूर्यकुमार यादव हैं।

चार सितंबर को एक बार फिर भारत-पाक की भिडंत की पूरी संभावना है. क्योंकि टूर्नामेंट में कोई भी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं होना है. ऐसे में सुपर 4 में चारों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. इसे देखते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबले की संभावना भी काफी बढ़ गई है।भारत और पाकिस्तान की बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 बार भारत जीता है जबकि 5 बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। ऐसे में इस आंकड़ों को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की अब तक भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है।

बाबर के खाते में 818 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं वहीं सूर्या के खाते में 816 रेटिंग प्वॉइंट्स। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जो 794 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ इन दोनों से काफी पीछे हैं। अब एशिया कप 2022 के दौरान इस बात का भी फैसला हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में कौन टॉप पर रहता है। बाबर की फॉर्म को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए हालांकि यह आसान नहीं होने वाला है कि वह उनकी गद्दी आसानी से हासिल कर लें।

तीसरा मुकाबला कैसे संभव?

अब बात करते हैं तीसरे मुकाबले की. दोनों ही टीमें एक ही टूर्नामेंट तीसरी बार उस स्थिति में एक दूसरे का सामना करेंगी, जब वो फाइनल में प्रवेश कर जाएंगी. छह टीमों के बीच मुकाबला एशिया कप 2022, 27 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा

Next Story