Begin typing your search above and press return to search.

Olympic Medal Price: ओलंपिक विजेताओं पर होगी पैसों की बारिश! गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अब मिलेंगे इतने करोड़

Mukhyamantri Khel Protsahan Yojana Me Kitna Paisa Milta Hai: नई दिल्ली। ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने ओलंपिक विजेताओं को मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Khel Protsahan Yojana) के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने उनके लिए नौकरी का भी ऐलान किया है।

ओलंपिक विजेताओं पर होगी पैसों की बारिश! गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर अब मिलेंगे इतने करोड़
X
By Chitrsen Sahu

Mukhyamantri Khel Protsahan Yojana Me Kitna Paisa Milta Hai: नई दिल्ली। ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने ओलंपिक विजेताओं को मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Khel Protsahan Yojana) के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर दी है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने उनके लिए नौकरी का भी ऐलान किया है।

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद (Education Minister Ashish Sood) ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Khel Protsahan Yojana) के तहत बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब ओलंपिक विजेताओं को दिल्ली सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि ओलंपिक विजेताओं को मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दिल्ली सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है।

  • ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर 7 करोड़
  • ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने पर 5 करोड़
  • ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

मिलेगी नौकरी

इसी के साथ ही शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने यह भी ऐलान किया कि ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप ए की नौकरी और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को ग्रुप बी की नौकरी दी जाएगी।

PM मोदी और CM रेखा के नेतृत्व में बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से ओलंपिक और पैरा ओलंपिक विजेताओं को गोल्ड मेडल जीतने पर तीन करोड़, सिल्वर मेडल जीतने पर दो करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर एक करोड़ रुपए दिए जाते थे। जिले अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ा दिया गया है।

Next Story