Begin typing your search above and press return to search.

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन पाकिस्‍तान से भिड़ेगा टीम इंडिया...जानिए कब और कहां देखें...

ODI World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इस दिन पाकिस्‍तान से भिड़ेगा टीम इंडिया...जानिए कब और कहां देखें...
X
By Gopal Rao

ODI World Cup 2023 : नईदिल्ली I आईसीसी ने मंगलवार को आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मुकाबले से होगी, जिसकी मेजबानी दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। फाइनल भी इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई से करेगा। सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे। 10 टीमों के बीच 46 दिन तक चलने वाले कुल 48 मुकाबलों की मेजबानी कौन-कौन से शहर करेंगे, ये भी पता चल चुका है।

दरअसल, भारत-पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। भारत, पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी आठ टीमें 14 मई की कटऑफ डेट तक जारी आईसीसी रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी है। 18 जून से नौ जुलाई तक जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालीफायर मुकाबलों से दो और टीमें इसमें जुड़ेंगी। हर टीम बाकी नौ टीम के साथ एक-एक मैच खेलेगी। इस आधार पर कुल 45 लीग मैच खेले जाएंगे।

भारत का शेड्यूल

  • IND vs AUS, 8 अक्टूबर, चेन्नई
  • IND vs AFG, 11 अक्टूबर, दिल्ली
  • IND vs PAK, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
  • IND vs BAN, 19 अक्टूबर, पुणे
  • IND vs NZ, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
  • IND vs ENG, 29 अक्टूबर, लखनऊ
  • IND vs Qualifier, 2 नवंबर, मुंबई
  • IND vs SA, 5 नवंबर, कोलकाता
  • IND vs क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

कब और कहां देखें

पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है। सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story