Begin typing your search above and press return to search.

वनडे सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर क्यों हुए ऋषभ पंत? BCCI ने बताई वजह...जानिए

वनडे सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर क्यों हुए ऋषभ पंत? BCCI ने बताई वजह...जानिए
X
By NPG News

मुंबई I भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज से ऋषभ पंत बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के कहने पर पंत को भारत की वनडे टीम से बाहर किया गया है। हालांकि, टेस्ट सीरीज में पंत भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। भारतीय वनडे टीम में पंत की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि अक्षर पटेल पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऋषभ पंत की जगह लोकेश राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

दरअसल, बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे लेकर अपडेट दिया है। हालांकि ऋषभ पंत क्यों बाहर हुए हैं इसकी पूरी वजह साफ नहीं हुई है। लेकिन बीसीसीआई ने यह जरूर बताया कि उन्हें मेडिकल टीम की सलाह पर रिलीज किया गया है। पंत के बाहर होने के चलते केएल राहुल को पहले वनडे में विकेटकीपिंग का जिम्मा मिला है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम से परामर्श के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे। उनके स्थान पर किसी रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की गई है। अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऋषभ पंत हालिया समय में सीमित ओवर्स क्रिकेट में काफी स्ट्रगल करते दिखाई दिए हैं। ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। दोनों ही मैचों में पंत मौके को भुना नहीं पाए थे और कुल 9 रन ही बना पाए फिर न्यूजीलैंड दौरे पर भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी और वह टी20 और वनडे की चार पारियों को मिलाकर कुल 42 रन ही जोड़ पाए थे।

Next Story