Begin typing your search above and press return to search.

Norway Chess 2025: डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को दी मात, कार्लसन ने गुस्से में कर दिया ये कांड, VIDEO वायरल

भारत के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे चेस 2025 टूर्नामेंट में छठे दौर के मुकाबले में अपने करियर में पहली बार पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल टाइम कंट्रोल फॉर्मेट में मात दी।

डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को दी मात, कार्लसन ने गुस्से में कर दिया ये कांड, VIDEO वायरल
X
By Chitrsen Sahu

भारत के वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 टूर्नामेंट में छठे दौर के मुकाबले में अपने करियर में पहली बार पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल टाइम कंट्रोल फॉर्मेट में मात दी।

हार के बाद बौखलाए कार्लसन

हार के बाद मैग्नस कार्लसन ने गुस्से में आकर कुछ ऐसा काम कर दिया जो इब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हार से बौखलाए कार्लसन को चेस बोर्ड पर गुस्से में हाथ पटकते हुए देखा गया। बाद में वो बिना किसी से बात किए सीधे अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए।



खुद को ‘राजा’ मानते रहे कार्लसन

बता दें कि इस फॉर्मेट में कार्लसन खुद को ‘राजा’ मानते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने गुकेश के खिलाफ जीत के बाद एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट किया था – “अगर आप किंग के करीब आते हैं, तो चूकना मत।” लेकिन अब वही गुकेश ने उन्हें उनके ही खेल में मात दे दी। यह दूसरी बार है जब किसी युवा भारतीय खिलाड़ी ने Norway Chess टूर्नामेंट में क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया है। इससे पहले 2024 में आर. प्रग्गनानंदा ने यह कारनामा किया था।

Next Story