Begin typing your search above and press return to search.

Cricket News Today: 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया इस टीम का कप्तान, क्या खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर?

Nicholas Kirton Arrested: भारत में इन दिनों IPL 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन दूसरी तरफ बारबाडोस से एक चौंकाने वाली खबर ने क्रिकेट फैंस को हक्का-बक्का कर दिया है। कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Cricket News Today: 9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़ा गया इस टीम का कप्तान, क्या खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर?
X
By Ragib Asim

Nicholas Kirton Arrested: भारत में इन दिनों IPL 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन दूसरी तरफ बारबाडोस से एक चौंकाने वाली खबर ने क्रिकेट फैंस को हक्का-बक्का कर दिया है। कनाडा क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज निकोलस किर्टन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमैका ग्लेनर की रिपोर्ट के मुताबिक, निकोलस को बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया, जहां उनके पास से 9 किलोग्राम कैनबिस (गांजा) बरामद हुआ। यह खबर क्रिकेट जगत में तहलका मचा रही है।

9 किलो ड्रग्स के साथ पकड़े गए निकोलस

रिपोर्ट्स के अनुसार, निकोलस किर्टन अपने साथ 20 पाउंड (लगभग 9 किलो) कैनबिस लेकर जा रहे थे। बारबाडोस में 57 ग्राम तक कैनबिस रखना गैर-आपराधिक माना जाता है, लेकिन इसे सार्वजनिक रूप से ले जाना मना है। निकोलस के पास यह मात्रा तय सीमा से 160 गुना ज्यादा थी, जिसके चलते पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस गिरफ्तारी के बाद क्रिकेट फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या निकोलस का करियर अब खतरे में पड़ गया है?

क्या टीम में वापसी कर पाएंगे निकोलस?

निकोलस की गिरफ्तारी ने कनाडा क्रिकेट टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। 18 अप्रैल से शुरू होने वाले नॉर्थ अमेरिका कप में उनकी भागीदारी पर अब संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। क्रिकेट कनाडा ने बयान जारी कर कहा है कि वे इस मामले पर नजर रखे हुए हैं और पारदर्शिता बनाए रखेंगे। लेकिन निकोलस के टीम में दोबारा शामिल होने की संभावना फिलहाल कम नजर आ रही है।

कौन हैं निकोलस किर्टन?

निकोलस किर्टन एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं, वह अपनी शानदार बल्लेबाजी और औसत गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। बारबाडोस में जन्मे निकोलस ने अंडर-17 और अंडर-19 स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए खेला, लेकिन सीनियर टीम में जगह नहीं बना सके। उनकी मां कनाडाई मूल की थीं, जिसके चलते वे कनाडा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के हकदार हुए। निकोलस ने 2018 में ओमान के खिलाफ कनाडा के लिए डेब्यू किया और 2024 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया। पिछले साल जुलाई में वे सभी फॉर्मेट में कनाडा के कप्तान बने थे।

निकोलस का क्रिकेट करियर

निकोलस का इंटरनेशनल करियर अब तक ठीक-ठाक रहा है। उन्होंने 21 वनडे मैचों में 514 रन बनाए हैं, जिसमें कई अहम पारियां शामिल हैं। वहीं, 28 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 627 रन दर्ज हैं। उनकी कप्तानी में कनाडा ने कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किए, लेकिन अब यह गिरफ्तारी उनके करियर पर सवालिया निशान लगा सकती है।

निकोलस किर्टन की गिरफ्तारी के बाद क्रिकेट कनाडा और फैंस इस मामले पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। क्या वे कानूनी पचड़े से निकलकर मैदान पर वापसी करेंगे या उनका करियर यहीं थम जाएगा? यह समय ही बताएगा। फिलहाल, क्रिकेट जगत में यह खबर चर्चा का केंद्र बनी हुई है।


Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story