ICC New Ceo Sanjog Gupta: भारतीय मीडिया लीडर संजोग गुप्ता बने ICC के नए सीईओ, पढ़िए उनकी बायोग्राफी
ICC New Ceo Sanjog Gupta: संजोग गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संजोग गुप्ता का चयन एक वैश्विक चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है। जिसमें 25 देशों से लगभग 2500 से भी अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। वे ऑष्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस की जगह लेंगे। जिन्होने निजी कारणों से अपना पद छोड़ दिया था।

ICC New Ceo Sanjog Gupta
ICC New Ceo Sanjog Gupta: संजोग गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संजोग गुप्ता का चयन एक वैश्विक चयन प्रक्रिया के बाद किया गया है। जिसमें 25 देशों से लगभग 2500 से भी अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। वे ऑष्ट्रेलिया के ज्योफ एलार्डिस की जगह लेंगे। जिन्होने निजी कारणों से अपना पद छोड़ दिया था।संजोग गुप्ता को चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले 2500 में से 12 उम्मीदवारों की सूची में जगह मिली थी फिर नामांकन समिति जिसमें बीसीसीआई, ईसीबी, एसएलसी और आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। उन्होने सर्वसम्मति से संजोग गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई।
ICC के चेयरमैन जय शाह ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की और कहा कि संजोग गुप्ता के पास ग्लोबल स्पोर्ट्स और मीडिया का अनूठा अनुभव है, जो उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है। संजोग की तकनीकी समझ, इनोवेटिव सोच और फैन-फर्स्ट एप्रोच क्रिकेट को ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में मदद करेगी।
कैसा रहा उनका करियर-
संजोग गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी। वर्ष 2010 में उन्होंने स्टार इंडिया जॉइन किया था। इसके बाद उन्होंने कंटेंट, प्रोग्रामिंग और स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो में नेतृत्व करते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। 2020 में वह डिज्नी हॉटस्टार के स्पोर्ट्स प्रमुख बने और आईपीएल, आईसीसी टूर्नामेंट्स, पीकेएल और आईएसएल जैसे बड़े आयोजनों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया 2024 में वायकॉम18 और डिज्नी-स्टार के विलय के बाद उन्हें जियोस्टार स्पोर्ट्स का CEO नियुक्त किया गया। उन्होंने बहुभाषी ब्रॉडकास्टिंग, महिला खेल कवरेज और डिजिटल-फर्स्ट कंटेंट मॉडल को अपनाकर भारतीय खेल मीडिया की तस्वीर बदल दी।
ग्लोबल क्रिकेट को नई दिशा देने की तैयारी-
संजोग गुप्ता ने पदभार संभालते हुए कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसे समय पर ICC का नेतृत्व कर रहा हूं जब क्रिकेट वैश्विक मंच पर विस्तार की ओर है। लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और तकनीक की तेजी से हो रही प्रगति खेल को नई ऊंचाई दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर क्रिकेट को ज्यादा समावेशी, मनोरंजक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुलभ बनाने के लिए काम करेंगे।
उनकी बायोग्राफी-
संजोग गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र की डिग्री प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने University of Pennsylvania से Global Business of Sports में लायसेंस और सर्टिफिकेशन हासिल किया, जिससे उनके नेतृत्व में रणनीतिक और वैश्विक दृष्टिकोण को बल मिला। संजू ने करियर की शुरुआत दिल्ली आधारित पत्रकार के रूप में की, जहाँ उन्होंने बिजनेस अफेयर्स कवर किए। उन्होने एंकर, संवाददाता और असिस्टेंट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया। फिर संजोग ने समाचार संपादक और सलाहकार/प्रोड्यूसर के रूप में उन्होंने NDTV के लिए कंटेंट मैनेजमेंट और ब्यूटी ऑवॉर्ड्स/रेडियो ड्रामा प्रोजेक्ट्स संभाले। IPL, ICC टूर्नामेंट्स, PKL, ISL जैसे बड़े खेल आयोजन उनके निर्देशन में हुए। संजोग ने मल्टी‑लैंग्वेज, डिजिटल‑फर्स्ट और महिला‑मुखी कवरेज के जरिए दर्शकों को नए स्तर पर लाया।
