Begin typing your search above and press return to search.

New Delhi News : इंग्लैंड की बेखौफ 'बैजबॉल' से टेस्ट क्रिकेट को मिला नया जीवन : इयान बॉथम

New Delhi News : इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की वापसी का श्रेय टीम की बैजबॉल शैली को दिया हैजब से ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के मुख्य कोच और कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया

New Delhi News : इंग्लैंड की बेखौफ बैजबॉल से टेस्ट क्रिकेट को मिला नया जीवन : इयान बॉथम
X
By sangeeta

New Delhi News 7 फरवरी । इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में दर्शकों की वापसी का श्रेय टीम की बैजबॉल शैली को दिया हैजब से ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के मुख्य कोच और कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया, तब से टीम ने 'बैज़बॉल' खेल खेलने की एक निडर और आक्रामक शैली अपना ली है।मैकुलम-स्टोक्स का कार्यकाल शुरू होने के बाद से इंग्लैंड ने खेले गए 24 टेस्ट में से 15 जीते हैं।

हालांकि, वे विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 106 रनों से हार गए, लेकिन उनके बैजबॉल दृष्टिकोण का मतलब था कि इंग्लैंड कड़ी मेहनत किए बिना हार नहीं मानेगा।इंग्लैंड फिलहाल भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है, तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा।12 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की कप्तानी करने वाले इयान बॉथम ने बैजबॉल' की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि अन्य देश भी यह शैली के बारे में विचार करे।




Next Story