Nava Raipur Premier Cricket League: नवा रायपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग: ग्रामोद्योग विभाग, अरपा फाइटर्स मंत्रालय, उद्यानिकी, मंत्रालय सुरक्षा आज के बने विजेता
Nava Raipur Premier Cricket League:
Nava Raipur Premier Cricket League: नवा रायपुर। नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताते कि इस वर्ष एनवीएल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 60 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि एन.पी.एल. क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर के आयोजन में आज चार मैच खेले गए। पहला मैच संचालनालय ग्रामोद्योग विभाग इंद्रावती भवन और सीएमएचओ,स्वास्थ्य विभाग रायपुर के बीच मैच खेला गया। ग्रामोद्योग विभाग की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में एक विशालकाय स्कोर 111 रन बनाए। इस मैच में ग्रामोद्योग की तरफ से दामोदर ने ताबड़तोड़ 58 रन की पारी खेली और वहीं सीएमएचओ की तरफ से संतलाल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट लिया। 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएमएचओ की टीम मात्र 47 रन ही बना सकी।सीएमएचओ की तरफ से खिलानंद और राहुल दोनो ने 8-8 रन का योगदान दिया। वही ग्रामोद्योग की तरफ से अमृत तिग्गा ने बहुत ही घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिया और इस तरह एकतरफा मैच में अपने टीम को जीत दिलाई।इस मैच का स्कोर रहा ग्रामोद्योग का 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन और स्वास्थ्य का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए । इस प्रकार मैच ग्रामोद्योग टीम ने 64 रन से जीत लिया।
आज का दूसरा मैच अरपा फाइटर्स और विधिक माप विज्ञान नापतौल इंद्रावती भवन के बीच मैच खेला गया। जिसमे अरपा फाइटर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। अरपा फाइटर्स की टीम बल्लेबाज़ी करते हुए 108 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में संतोष यादव ने अच्छा बल्लेबाज़ी करते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली और 61 रन का योगदान दिया और वहीं नापतौल विभाग से साजन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया।109 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नापतौल विभाग मात्र 69 रन ही बना सकी।नापतौल की ओर से आशीष ने सार्वाधिक 21 रन की पारी खेली और वहीं अरपा फाइटर्स की ओर से ईश्वर ध्रुव ने 2 विकेट लिए और अरपा फाइटर्स को जीत दिलाई। इस तरह अरपा फाइटर्स 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन और नापतौल विभाग 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाया।अरपा फाइटर्स ने 49 रनो से मैच जीत लिया।
आज का तीसरा मैच संचालनालय आर्थिक एवम सांख्यिकी विभाग और मंत्रालय सुरक्षा के बीच हुआ। जिसमें मंत्रालय सुरक्षा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। मंत्रालय सुरक्षा की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में ताबड़तोड बैटिंग करते हुए 121 रनो का विशाल लक्ष्य सांख्यिकी विभाग के सामने रखा। मंत्रालय सुरक्षा के तरफ से राहुल ने सार्वाधिक 59 रन का अर्धशतकीय पारी खेली और वहीं सांख्यिकी की तरफ मनीष यादव ने एक विकेट लिया।122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम सांख्यिकी मात्र 46 रन ही बना सकी और मैच हार गई। सांख्यिकी की ओर से मन्नाडे ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। और वहीं मंत्रालय सुरक्षा के तरफ से टंकेश्वर लहरे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इस प्रकार मंत्रालय सुरक्षा का स्कोर 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन और सांख्यिकी का स्कोर 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 46 रन रहा और ये मैच मंत्रालय सुरक्षा ने 75 रन से बड़ी जीत हासिल की।
आज का चौथा मैच संचालनालय उद्यानिकी इंद्रावती भवन एवम श्रम विभाग के बीच खेला गया जिसमें श्रम विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। इस प्रकार उद्यानिकी की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 72 रन का लक्ष्य दिया।72 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रम विभाग की टीम 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई और ये मैच उद्यानिकी ने 8 रन से मैच जीत लिया। इस मैच में उद्यानिकी की ओर से विनय वर्मा ने सार्वाधिक 32 रन का योगदान दिया और श्रम विभाग की ओर से नीलांबर ने 2 विकेट लिए। श्रम विभाग की ओर से अजय वैद्य ने सार्वाधिक 33 रन का योगदान दिया।
आज के मैच को सुचारु रूप से संपन्न करवाने मे कमल वर्मा एनपीएल संयोजक, रामसागर कोसले अध्यक्ष इंद्रावती, संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक क्रिकेट प्रभारी ,संचालनालयीन संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले, डी डी तिग्गा, सहायक संचालक, सचिव जय साहू, महिला अध्यक्ष जगदीप बजाज, सुरेश ढीढी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी ,कुलदीप भगत, लोकेश वर्मा, बॉलीबॉल प्रभारी जी आर परसे, रवि देवांगन , गालव चंद्राकर मैनेजर एबीएस इंद्रावती मेंटेनेंस,राघव साहू,विष्णु पाटेकर,प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।