Nava Raipur Premier Cricket League: नवा रायपुर प्रीमियर क्रिकेट लीग: फेडरेशन को करना पड़ा हार का सामना, आदिम जाति कल्याण विभाग, एनएचएम, जल संसाधन विभाग टीम विजेता बने
Nava Raipur Premier Cricket League:
Nava Raipur Premier Cricket League: नवा रायपुर।नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताते कि इस वर्ष एनवीएल टूर्नामेंट में विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 60 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि एन.पी.एल. क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर के आयोजन में आज चार मैच खेले गए। पहला मैच संचालनालय कोष लेखा विभाग, इंद्रावती भवन और संचालनालय आदिम जाति कल्याण विभाग के बीच मैच खेला गया। आदिम जाति विभाग की टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 44 रन के स्कोर पर कोष लेखा की टीम को रोक दिया। 45 रन के स्कोर का पीछा करते हुए आदिम जाति की टीम की शुरुवात बहुत अच्छी रही और 45 रन को 7 ओवर में चेस कर लिया।इस प्रकार कोष लेखा की तरफ से आशीष ने सार्वधिक 12 रन और बॉलिंग में मनोज ने 1 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिया।आदिम जाति की ओर से सत्यम ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए बैटिंग में सार्वधिक 20 रन और बॉलिंग में 1 विकेट लिया।
आज का दूसरा मैच जल संसाधन विभाग और राखी पुलिस थाना के बीच मैच खेला गया। राखी थाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 100 रनो का लक्ष्य दिया।100 रन के लक्ष्य के जवाब में जल संसाधन विभाग की शानदार शुरुवात करते हुए स्कोर को 8वे ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 100 चेस कर लिया।इस मैच में राखी थाना के तरफ से अभिनव पाल सार्वाधिक 40 रन बनाए और इनकी टीम से नरेश ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। जल संसाधन की तरफ से राव ने सार्वाधिक 62 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
आज का तीसरा मैच एनएचएम और विकास आयुक्त विभाग के बीच हुआ। जिसमें एनएचएम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। एनएचएम की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 65 रनो का लक्ष्य रखा। 66 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विकास आयुक्त विभाग का शुरुवात बहुत खराब रही और एक के बाद एक विकेट गिरती रही और पुरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 43 रन ही बना सकी और ये मैच एनएचएम ने 22 रन से जीत लिया।विकास आयुक्त की तरफ से ध्यानचंद ने सार्वाधिक 11 रन बनाए और बॉलिंग में ध्यानचंद ने 2 ओवरों में 1 विकेट लिया। एनएचएम की तरफ से जनक ने सर्वाधिक 40 रन बनाए और बॉलिंग में कमल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 4 विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।
आज का चौथा मैच विधि विधायी विभाग, मंत्रालय और छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बीच खेला गया।विधि विधायी विभाग की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस प्रकार विधि विधायी विभाग की टीम ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन का टारगेट दिया।विधि विधायी की ओर से सौरव ने सार्वाधिक 33 रन का योगदान दिया और वही फेडरेशन की ओर से महेंद्र साहू ने अच्छी बॉलिंग किया और 1 विकेट लिया। 69 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेडरेशन की टीम की शुरुवात काफी खराब रही और 8 ओवर में मात्र 40 रन ही बना सकी और ये मैच विधि विधायी विभाग ने 28 रन से जीत लिया।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग के अंतर्गत बैडमिंटन पुरुष डबल ग्रुप ए का मैच खेला गया। प्रतियोगिता में मंत्रालय वित्त विभाग, पुलिस मुख्यालय, ट्राइबल विभाग, जिला पंचायत रायपुर, इंद्रावती/महानदी सुरक्षा, पर्यावास भवन, एनएमएम, पी डब्लू डी, सहकारिता, पशु पालन, उच्च शिक्षा से खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लिए। जिसमें सेमीफाइनल में आनंद वर्मा (एनएमएम) + पंकज वर्मा (लोक निर्माण विभाग) की टीम तथा अतुल चंद्राकर (जिला पंचायत रायपुर) + तरुण ठाकुर (पर्यावास) की टीम पहुंचे। सेमीफाइनल मैच में 21-18 और 22-20 प्वाइंट के साथ लगातार दो सेट में जीत अर्जित कर अतुल चंद्राकर+ तरुण ठाकुर की टीम ग्रुप ए से फाइनल में प्रवेश किए।
आज के मैच को सुचारु रूप से संपन्न करवाने मे कमल वर्मा एनपीएल संयोजक, रामसागर कोसले अध्यक्ष इंद्रावती भवन कर्मचारी संघ , संतोष कुमार वर्मा एनपीएल सह संयोजक क्रिकेट प्रभारी, महेंद्र साहू अध्यक्ष वाहन चालक संघ, जय साहू सचिव, जगदीप बजाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, अमित पाटिल खेल एवम युवा कल्याण, सुरेश ढीढी अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी, डी. डी. तिग्गा, जी. आर. परसे, गालव चंद्राकर मैनेजर एबीएस इंद्रावती मेंटेनेंस, राघव साहू, विष्णु पाटेकर, प्रेषक साहू, रमन साहू, चेतन कंड्रा, नसीब बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।