Begin typing your search above and press return to search.

Nava Raipur Cricket Premier League: नवा रायपुर प्रीमियर लीग: दुधारू और प्रमोद की आक्रामक पारी से कोष लेखा संचालनालय की एकतरफा जीत

Nava Raipur Cricket Premier League:

Nava Raipur Cricket Premier League: नवा रायपुर प्रीमियर लीग: दुधारू और प्रमोद की आक्रामक पारी से कोष लेखा संचालनालय की एकतरफा जीत
X
By Sanjeet Kumar

Nava Raipur Cricket Premier League: नवा रायपुर। विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी स्थित खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में नवा रायपुर स्थित विभिन्न विभागाध्यक्ष कार्यालय एवम् मंत्रालय से 60 टीमों ने शामिल होकर हर मुकाबला को रोमांचक बना दिया है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है।

एन पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता नया रायपुर मे आज चार खेले गए, जिसमे पहला मैच वाणिज्य एवम उद्योग विभाग और संचालनालय कृषि विभाग के बीच खेला गया जिसमे वाणिज्य विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 40 रन का लक्ष्य रखा जिसको कृषि विभाग की टीम ने 6.3 ओवर में ही जीत लिया। मैच के हीरो रहे हर्ष मिश्रा जी जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 16 रन का योगदान अपनी टीम को दिया और जीत दिलाई।


आज का दूसरा मैच संचनालय कोष एवम लेखा इंद्रावती भवन विभाग और संचालनालय लोक शिक्षण इंद्रावती भवन के बीच खेला गया। कोष एवम लेखा विभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले बल्लेबाजी कर विशालकाय स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य 103 रन का रखा। जिसमे प्रमोद और दुधारू निर्मलकर ने शानदार बल्लेबाजी की जिसमे प्रमोद ने 38 और दुधारू ने 30 रन बनाए और अपनी टीम को जीत हासिल कराई।

आज का तीसरा मैच विधि। एवम विधायी मंत्रालय और रायपुर पुलिस बल के बीच हुआ जिसमे पुलिस बल पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 111 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में विधि विधायी की टीम मात्र 80 रन ही बना सकी। इस मैच में पुलिस विभाग की तरफ से कौशल से सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 45 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई ।

आज का चौथा मैच वन एवम जलवायु परिवर्तन अरण्य विभाग और महानदी इलेवन सामान्य प्रशासन विभाग के बीच खेला गया जिसमें वन विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 54 रन बनाए जिसके जवाब में महानदी इलेवन ने लक्ष्य को 7.1 ओवर हासिल कर लिया । महानदी इलेवन की तरफ से बर्नाड कुजुर एक अच्छा बॉलिंग और अच्छा बैटिंग का प्रदर्शन किया उन्होंने अपने बैट से 19 रन की पारी और बॉलिंग से एक विकट लिया।

आज के मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने रामसागर कौशले, संतोष कुमार वर्मा, जय साहू, सुरेश ढीढी, लोकेश वर्मा, डी डी तिग्गा, आकाश त्रिपाठी, टी आर बंजारे, गालव चंद्राकार, रमन साहू, विष्णु पाटेकर, राघव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story