Mohammed Siraj Fine: ICC ने सिराज पर लगाया जुर्माना और डिमेरिट अंक, लॉर्ड्स टेस्ट में डकेट के विकेट के बाद की थी ऐसी हरकत...
Mohammed Siraj Par ICC Ne Lagaya Jurmana: भारत और इंगलैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (Test Match) के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता को उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना (Mohammad Siraj Fine) लगाया है और साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक (Demerit Points) भी जोड़ा है

Mohammed Siraj Par ICC Ne Lagaya Jurmana: भारत और इंगलैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (Test Match) के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आचार संहिता को उल्लंघन का दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)ने सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना (Mohammad Siraj Fine) लगाया है और साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक (Demerit Points) भी जोड़ा है।
आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न
यह घटना टेस्ट के चौथे दिन घटी, जब मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने इंगलैंड के बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) का विकेट लिया। विकेट मिलने के बाद उन्होंने न केवल आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया, बल्कि अपने फॉलो थ्रू में सीधे बल्लेबाज के पास जाकर उनका सामना किया। जब डकेट पवेलियन लौट रहे थे, तब सिराज का कंधा उनके कंधे से टकरा गया, जो आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
सिराज ने आरोप को किया स्वीकार
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि 'मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए बनाए गए आचार संहिता का धारा 2.5 का उल्लंघन करते पाया गया है। यह धारा किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी ओर अपमानजनक भाषा, इशारा या आक्रामक प्रतिक्रिया देने से संबंधित है।' सिराज ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गई सजा को मंजूर कर लिया है। ऐसे में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
सिराज के नाम दो डिमेरिट अंक
बता दें कि पिछले 24 महीनों में यह मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की दूसरा ऐसा अनुशासनात्मक उल्लंघन है और अब उनके नाम पर दो डिमेरिट अंक हो गए हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, यदि किसी खिलाड़ी के दो सालों में चार या अधिक डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो उन्हें निलंबन अंकों में बदला जा सकता है और खिलाड़ी पर बैन भी लगाया जा सकता है।
टेस्ट मैच का रोमांचक मोड़
लॉर्डस क्रिकेट का आज निर्णायक दिन है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 135 रन की जरूरत है। केअल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद है और भारतीय टीम की उम्मीदें उनसे जुड़ी है। दूसरी ओर इंगलैंड को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है। ऐसे में मैच एक बेहग रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है।
