Begin typing your search above and press return to search.

LSG vs PBKS IPL 2023: पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, लखनऊ को 2 विकेट से हराया, 60 गेंदों में LSG के हाथ से ख‍िसकी जीत!...

LSG vs PBKS IPL 2023: पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, लखनऊ को 2 विकेट से हराया, 60 गेंदों में LSG के हाथ से ख‍िसकी जीत!...
X
By NPG News

LSG vs PBKS IPL 2023 : नईदिल्ली I इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 21वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट लिए। पंजाब की टीम को जीत के लिए 160 रन बनाने थे और इस टीम ने 19.3 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन बनाकर मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की। पंजाब की तरफ से सिकंदर रजा ने बेहतरीन 57 रन की पारी खेली।

केएल राहुल ने 56 गेंदों में 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन भी पूरे किए। अपनी पारी में राहुल ने आठ चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, आयुष बदोनी पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की ओर से कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रबाडा को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह, हरप्रीत और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिला।

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। 17 रन तक टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। अथर्व ताइदे खाता नहीं खोल सके, जबकि प्रभसिमरन सिंह चार रन बनाकर चलते बने। दोनों को युधवीर सिंह ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 28 रन की साझेदारी निभाई। मैथ्यू शॉर्ट 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हरप्रीत सिंह भाटिया ने 22 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। कप्तान सैम करन छह रन, हरप्रीत बराड़ छह रन और जितेश शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए।

सिकंदर रजा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली और पंजाब के लिए मैच बनाया। आखिरी ओवर में पंजाब को जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर शाहरुख खान और बॉलिंग रवि बिश्नोई कर रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों पर दो-दो रन आए। तीसरी गेंद पर शाहरुख ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 10 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से युधवीर, मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:- केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयूष बदोनी, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करना शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस, स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह,

पंजाब किंग्स की टीम:- शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, सैम करन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, गुरनूर बरार, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, विद्युत कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबाडा, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा, अथर्व टेड

Next Story